Shyam Dhani IPO ने निवेशकों को बनाया ‘धनी’, एक लॉट पर दिया ₹117000 का मुनाफा, 90% प्रीमियम पर लिस्ट
Shyam Dhani Industries की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के मजबूत संकेतों के मुताबिक रही. लिस्टिंग से पहले कंपनी के अनलिस्टेड शेयर करीब 97 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. Investorgain के आंकडों के मुताबिक GMP दो दिन पहले 100 प्रतिशत के आसपास था, जो लिस्टिंग से पहले हल्का फिसला था.
Shyam Dhani Industries के शेयरों ने 30 दिसंबर को शेयर बाजार में दमदार शुरुआत की. कंपनी के शेयर NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर 133 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो SME IPO के इश्यू प्राइस 70 रुपये से करीब 90 प्रतिशत ज्यादा है. इस दमदार लिस्टिंग के साथ कंपनी का मार्केट कैप करीब 282 करोड रुपये पहुंच गया. GMP भी ऐसी ही लिस्टिंग के संकेत दे रहा था. इसकी लिस्टिंग पर निवेशकों को 1,17,000 रुपये का मुनाफा हुआ है.
ग्रे मार्केट के अनुमान पर खरी उतरी लिस्टिंग
Shyam Dhani Industries की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के मजबूत संकेतों के अनुरूप रही. लिस्टिंग से पहले कंपनी के अनलिस्टेड शेयर करीब 97 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. Investorgain के आंकडों के मुताबिक GMP दो दिन पहले 100 प्रतिशत के आसपास था, जो लिस्टिंग से पहले हल्का फिसला था.
IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
मसाला बनाने वाली कंपनी Shyam Dhani Industries ने इस महीने की शुरुआत में 38.48 करोड रुपये जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया था. यह इश्यू पूरी तरह फ्रेश इश्यू था, जिसमें 55 लाख नए शेयर जारी किए गए और कोई ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं था. यानी IPO से जुटाई गई पूरी रकम कंपनी को ही मिलेगी. कंपनी का यह पहला पब्लिक इश्यू निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा. 22 से 24 दिसंबर के बीच खुले तीन दिन के सब्सक्रिप्शन पीरियड में IPO को कुल मिलाकर 918 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
रिटेल और NII निवेशकों में भारी मांग
IPO का प्राइस बैंड 65 से 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2000 शेयरों का था, जिसके लिए करीब 2.6 लाख रुपये का निवेश जरूरी था. निवेशकों की मांग सभी कैटेगरी में मजबूत रही. नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स यानी NII का हिस्सा 1613 गुना और रिटेल निवेशकों का कोटा 1138 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB का हिस्सा 256.2 गुना भरा.
IPO से जुटाई रकम का कहां होगा इस्तेमाल
कंपनी IPO से मिली रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी. इसके अलावा ब्रांड बिल्डिंग और मार्केटिंग खर्च, मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में नई मशीनरी की खरीद और सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने पर भी निवेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- छोटा शेयर बड़ा धमाका! मिला तगड़ा ऑर्डर, ना के बराबर कर्ज; PNB-Axis Bank जैसे दिग्गज हैं इंवेस्टर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ये स्मॉलकैप कंपनी 10 पर एक शेयर देगी फ्री, लिस्टिंग के बाद पहली बार बांटेगी बोनस, ऐलान से 15% उछले शेयर
रेल बजट से पहले चमका ये शेयर! मिले करोड़ों के ऑर्डर, निफ्टी की तुलना में दिया 17X रिटर्न
सेना के ऑर्डर, शेयरों में तेजी… DAC की मंजूरी के बाद इन 5 डिफेंस शेयरों पर निवेशकों की रहेगी नजर
