रेल बजट से पहले चमका ये शेयर! मिले करोड़ों के ऑर्डर, निफ्टी की तुलना में दिया 17X रिटर्न
RVNL का शेयर दिन के कारोबार में 373 रुपये तक पहुंच गया. लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है और बीते 5 साल में करीब 1450 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दे चुका है. इसी दौरान Nifty 50 ने करीब 85 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. यानी निफ्टी की तुलना में 17 गुना रिटर्न दिया है.
बजट से पहले ही नवरत्न स्टॉक Rail Vikas Nigam Ltd यानी RVNL एक बार फिर निवेशकों के रडार पर है. कंपनी को East Coast Railway के एक प्रोजेक्ट में सबसे कम बोली लगाने वाली यानी L1 का दर्जा मिला है. इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत करीब 201 करोड़ रुपये है. ऑर्डर मिलने की खबर के बाद शेयरों में हलचल देखने को मिली. RVNL का शेयर दिन के कारोबार में 373 रुपये तक पहुंच गया. पिछले 1 हफ्ते में शेयर 8 फीसदी उछल चुका है. लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है और बीते 5 साल में करीब 1450 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दे चुका है. इसी दौरान Nifty 50 ने करीब 85 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. यानी निफ्टी की तुलना में 17 गुना रिटर्न दिया है.

ऑर्डर के बारे में
Rail Vikas Nigam Limited ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वह East Coast Railway के एक प्रोजेक्ट में L1 बनी है. इस प्रोजेक्ट के तहत ओडिशा के कांताबांजी में 200 वैगन क्षमता वाली वैगन पीरियॉडिक ओवरहॉल यानी POH वर्कशॉप स्थापित की जाएगी. यह प्रोजेक्ट RVNL के रेगुलर रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस का हिस्सा है और इसे करीब 18 महीने में पूरा किया जाएगा. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू करीब 201.23 करोड़ रुपये है.
वित्तीय प्रदर्शन पर एक नजर
RVNL ने Q2 FY26 में 5123 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू दर्ज किया है, जो Q2 FY25 के 4855 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 6 प्रतिशत ज्यादा है. तिमाही आधार पर देखें तो रेवेन्यू में 31 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है, जो पिछली तिमाही के 3909 करोड़ रुपये से अधिक है. मुनाफे की बात करें तो Q2 FY26 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 231 करोड़ रुपये रहा. यह सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की गिरावट है, क्योंकि Q2 FY25 में मुनाफा 287 करोड़ रुपये था. हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफे में 72 प्रतिशत की मजबूत बढत देखने को मिली है, जो पिछली तिमाही के 134 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा है.
कंपनी के बारे में
- Rail Vikas Nigam Limited की शुरुआत साल 2003 में हुई थी. यह मिनी रत्न नहीं बल्कि Navratna दर्जा रखने वाली सेंट्रल पब्लिक सेक्टर कंपनी है, जो सीधे भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन काम करती है.
- RVNL को भारतीय रेलवे के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को तेज करने के उद्देश्य से बनाया गया था. कंपनी नए रेल ट्रैक बिछाने, पुराने ट्रैक को डबल करने, गेज कन्वर्जन, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, ब्रिज और वर्कशॉप बनाने जैसे काम करती है. इसके अलावा, कंपनी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स और रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण पर भी काम कर रही है.
- RVNL सिर्फ कंस्ट्रक्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, एग्जीक्यूशन और फंड जुटाने जैसे कामों में भी अहम भूमिका निभाती है. कंपनी भारतीय रेलवे, केंद्र और राज्य सरकारों तथा अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर इन प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ा रही है.
इसे भी पढ़ें- छोटा शेयर बड़ा धमाका! मिला तगड़ा ऑर्डर, ना के बराबर कर्ज; PNB-Axis Bank जैसे दिग्गज हैं इंवेस्टर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
एक इस्तीफा और टूट गए जोमैटो के शेयर, 2.5 फीसदी तक गिरे, 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंचे
ये स्मॉलकैप कंपनी 10 पर एक शेयर देगी फ्री, लिस्टिंग के बाद पहली बार बांटेगी बोनस, ऐलान से 15% उछले शेयर
Shyam Dhani IPO ने निवेशकों को बनाया ‘धनी’, एक लॉट पर दिया ₹117000 का मुनाफा, 90% प्रीमियम पर लिस्ट
