ये स्मॉलकैप कंपनी 10 पर एक शेयर देगी फ्री, लिस्टिंग के बाद पहली बार बांटेगी बोनस, ऐलान से 15% उछले शेयर
Orient Technologies के शेयरों में 30 दिसंबर को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयरों में ये तेजी बोनस इश्यू के ऐलान के बाद देखने को मिली है. कंपनी के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटने की मंजूरी दे दी है. हालांकि अभी रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की गई है.
Orient Technologies Share price: स्मॉलकैप आईटी कंपनी Orient Technologies Ltd के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. स्टॉक 15.01% चढ़कर 380 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए. शेयरों में आई इस तूफानी तेजी के पीछे कंपनी का बोनस शेयरों का ऐलान है. कंपनी ने शेयरधारकों के लिए फ्री शेयर बांटने को हरी झंडी दी है. जिससे निवेशकों में इसके शेयर खरीदने की लूट मच गई है.
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि उसके शेयरधारकों को 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किया जाएगा. यानी उन्हें हर 10 शेयर पर 1 बोनस शेयर फ्री दिया जाएगा. कंपनी पिछले साल अगस्त में लिस्टिंग के बाद पहली बार बोनस शेयर इश्यू करेगी. हालांकि अभी रिकॉर्ड डेट के बारे में नहीं बताया गया है. कपंनी बोर्ड बैठक में इसका ऐलान कर सकती है.
कितना फंड होगा खर्च?
Orient Technologies ने बताया कि शेयरधारकों ने 1:10 बोनस इश्यू जल्द ही जारी किया जाएगा. इसके लिए 4.16 करोड़ रुपये का फंड कैपेटलाइजेशन सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट से खर्च किया जाएगा. यह पूरी प्रक्रिया कंपनी एक्ट 2013 और सेबी नियमों के अनुसार होगी. बोनस अलॉटमेंट के लिए स्टॉक एक्सचेंज से भी मंजूरी मिल चुकी है. हालांकि रिकॉर्ड डेट कंपनी बाद में घोषित करेगी.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी का स्टैंडलोन P/E Ratio 31.26 और P/B Value 5.11 है. वहीं EPS 12.08 और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 16.35 रहा. एक साल का Beta 1.2 है, जो हाई वोलेटिलिटी दिखाता है. Trendlyne डेटा के मुताबिक सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.24% दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: ₹75 से ₹486 पहुंचा शेयर, सालभर में 523% उछला, अब कंपनी का सऊदी अरब में बजेगा डंका, किया बड़ा ऐलान
शेयरों का हाल
ओरिएंटल के शेयरों की वर्तमान कीमत 376.90 रुपये है. एक हफ्ते में इसके शेयर करीब 10 फीसदी चढ़े हैं. हालांकि सालभर में इसने 22 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. टेक्नीकली देखें तो स्टॉक 5-दिन, 10-, 20-, 30-, 100-, 150- और 200-day SMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है लेकिन 50-दिन के SMA यानी सिंपल मूविंग एवरेज के नीचे बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
HAL, BEL से लेकर 24 डिफेंस स्टॉक के आ गए टारगेट प्राइस, बजट से पहले मौका; मिला 79000 करोड़ का बूस्ट
एक इस्तीफा और टूट गए जोमैटो के शेयर, 2.5 फीसदी तक गिरे, 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंचे
रेल बजट से पहले चमका ये शेयर! मिले करोड़ों के ऑर्डर, निफ्टी की तुलना में दिया 17X रिटर्न
