HAL, BEL से लेकर 24 डिफेंस स्टॉक के आ गए टारगेट प्राइस, बजट से पहले मौका; मिला 79000 करोड़ का बूस्ट

PL कैपिटल का मानना है कि इन लगातार मिल रही मंजूरियों से डिफेंस कैपेक्स में तेजी साफ झलकती है और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत सरकार की स्वदेशी को फोकस दिखती है. ये AoN डिफेंस कंपनियों को मल्टी-ईयर ऑर्डर विजिबिलिटी देते हैं. लोकलाइजेशन और प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी को बढ़ावा देते हैं.

defence-stock Image Credit: money9live

डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) द्वारा करीब 79,000 करोड़़ रुपये के ‘अप्रूवल ऑफ नेसेसिटी’ (AoN) को मंजूरी दिए जाने से डिफेंस सेक्टर में लंबी अवधि की कमाई को लेकर मजबूत विजिबिलिटी बनी है. इस मंजूरी में प्रमुख डिफेंस प्लेटफॉर्म्स के अपग्रेड, ओवरहॉल और नई खरीद शामिल हैं. पिछले कुछ महीनों में DAC थलसेना, नौसेना और वायुसेना के लिए कुल मिलाकर लगभग 3.3 लाख करोड़़ रुपये के AoN को हरी झंडी दे चुका है. इनमें मिसाइल और एयर डिफेंस सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर व सेंसर, अनमैन्ड और ऑटोनॉमस सिस्टम्स, नेवल प्लेटफॉर्म्स, मोबिलिटी सॉल्यूशंस और लाइफ-साइकिल अपग्रेड/MRO शामिल हैं. अब इसको लेकर PL कैपिटल ने डिफेंस सेक्टर के 24 शेयरों पर अपनी राय दी है साथ ही इनका टारगेट प्राइस बताया है. इसके अलावा, बजट से इस सेक्टर को काफी उम्मीद है.

डिफेंस स्टॉक्स का टारगेट

क्रमांककंपनी का नामरेटिंगटारगेट प्राइस (रुपये)मौजूदा शेयर प्राइस (रुपये)
1ABB IndiaAccumulate55405017
2Apar IndustriesHold97448625
3BEMLHold19821987
4Bharat ElectronicsHold407426
5BHELHold250270
6Carborundum UniversalHold894901
7Cummins IndiaHold41724292
8Elgi EquipmentsAccumulate561500
9Engineers IndiaBUY255190
10GE Vernova T&D IndiaBUY40053098
11Grindwell NortonHold17441676
12Harsha Engineers InternationalHold407388
13Hindustan AeronauticsBUY55074749
14Ingersoll-Rand (India)Accumulate42713804
15Kalpataru Projects InternationalBUY14941256
16KEC InternationalBUY932768
17Kirloskar Pneumatic CompanyBUY16201047
18Larsen & ToubroBUY47663958
19Praj IndustriesHold353335
20SiemensAccumulate34703145
21Siemens Energy IndiaAccumulate33122982
22ThermaxAccumulate35133061
23Triveni TurbineAccumulate609543
24Voltamp TransformersBUY103187845
सोर्स-पीएल कैपिटल रिपोर्ट

सरकार की स्वदेशी को फोकस

PL कैपिटल का मानना है कि इन लगातार मिल रही मंजूरियों से डिफेंस कैपेक्स में तेजी साफ झलकती है और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत सरकार की स्वदेशी को फोकस दिखती है. ये AoN डिफेंस कंपनियों को मल्टी-ईयर ऑर्डर विजिबिलिटी देते हैं. लोकलाइजेशन और प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी को बढ़ावा देते हैं. इसके साथ ही घरेलू डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स के लिए एग्जीक्यूशन और अर्निंग्स की स्पष्टता को बेहतर बनाते हैं. खास तौर पर मिसाइल, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स, अनमैन्ड सिस्टम्स, नेवल शिपबिल्डिंग और मेंटेनेंस/सस्टेनेंस सर्विसेज से जुड़ी कंपनियों को इसका बड़ा फायदा मिलने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- छोटा शेयर बड़ा धमाका! मिला तगड़ा ऑर्डर, ना के बराबर कर्ज; PNB-Axis Bank जैसे दिग्गज हैं इंवेस्टर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.