नए साल में बाइक बाजार में धमाका, Royal Enfield Bullet 650 से BMW F 450 GS तक कई दमदार बाइक्स होंगी लॉन्च

अगर एडवेंचर और लंबी दूरी की राइडिंग का शौक है, तो BMW, KTM और Brixton जैसी कंपनियां नए मॉडल ला रही हैं. खास बात यह है कि ये सभी बाइक्स पावर, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स के मामले में पहले से ज्यादा मजबूत होंगी. नए साल की शुरुआत में ये लॉन्च टू-व्हीलर मार्केट में अच्छी-खासी हलचल पैदा कर सकते हैं.

बाइक्स Image Credit: CANVA

Bikes: नया साल शुरू होते ही भारत का टू-व्हीलर बाजार एक बार फिर रफ्तार पकड़ने वाला है. जनवरी के महीने में कई बड़ी और चर्चित मोटरसाइकिलें भारतीय सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं. इस बार लॉन्च होने वाली बाइक्स में हर तरह के राइडर्स के लिए विकल्प मौजूद हैं. अगर आपको क्लासिक लुक वाली दमदार बाइक पसंद है, तो रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट चर्चा में है.

अगर एडवेंचर और लंबी दूरी की राइडिंग का शौक है, तो BMW, KTM और Brixton जैसी कंपनियां नए मॉडल ला रही हैं.
खास बात यह है कि ये सभी बाइक्स पावर, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स के मामले में पहले से ज्यादा मजबूत होंगी. नए साल की शुरुआत में ये लॉन्च टू-व्हीलर मार्केट में अच्छी-खासी हलचल पैदा कर सकते हैं.

Royal Enfield Bullet 650

नए साल में सबसे ज्यादा इंतजार जिस बाइक का है, वह है रॉयल एनफील्ड बुलेट 650. यह बाइक कंपनी की 650cc सीरीज का हिस्सा होगी. इसमें 648cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो करीब 47 हॉर्सपावर की ताकत और 52 Nm का टॉर्क देगा. इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा.

बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे. ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल ABS दिया गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें एनालॉग और डिजिटल डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिपर नेविगेशन और आरामदायक राइडिंग के लिए एडजस्टेबल लीवर दिए जाएंगे.

BMW F 450 GS

BMW जनवरी में अपनी नई एडवेंचर बाइक F 450 GS लॉन्च कर सकती है. यह बाइक भारत में TVS के साथ मिलकर बनाई जाएगी. इसमें 420cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो करीब 48 हॉर्सपावर की ताकत देगा. कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में करीब 26 किलोमीटर तक चल सकती है. इस बाइक में 6.5 इंच की TFT स्क्रीन, फुल LED लाइट्स, USB चार्जिंग और हीटेड ग्रिप्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. लंबी दूरी की राइड के लिए यह बाइक खास मानी जा रही है.

KTM 390 Adventure R

KTM भी जनवरी 2026 में 390 Adventure R लॉन्च कर सकती है. यह बाइक ज्यादा हार्डकोर एडवेंचर राइडिंग के लिए बनाई गई है. इसमें 399cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो लगभग 45 हॉर्सपावर की ताकत देगा. इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच दिया जाएगा. इस बाइक की संभावित कीमत करीब 4 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है.

Brixton Crossfire 500 Storr

Brixton कंपनी की Crossfire 500 Storr भी जनवरी 2026 में भारत में लॉन्च हो सकती है. यह बाइक एडवेंचर लुक और मजबूत डिजाइन के साथ आएगी. इसमें 486cc का लिक्विड कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो करीब 47 हॉर्सपावर की ताकत देगा. बाइक में TFT स्क्रीन, ट्रैक्शन कंट्रोल, USB चार्जिंग, LED लाइट्स और ऑफ-रोड टायर्स मिलेंगे. इसकी अनुमानित कीमत करीब 5.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है.

नए साल में बाइक लवर्स के लिए बड़ा मौका

जनवरी का महीना बाइक पसंद करने वालों के लिए खास रहने वाला है. अलग-अलग सेगमेंट की ये नई बाइक्स बाजार में नई रफ्तार और नया रोमांच लेकर आएंगी.

यह भी पढ़ें: ये स्‍मॉलकैप कंपनी 10 पर एक शेयर देगी फ्री, लिस्टिंग के बाद पहली बार बांटेगी बोनस, ऐलान से 15% उछले शेयर