झुमके, कंगन बनाने वाली ये कंपनी लाएगी IPO, फ्रेश इश्‍यू से 250 करोड़ जुटाने का प्‍लान, दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर

ज्‍वेलरी कंपनी दीपा ज्‍वेलर्स जल्‍द ही अपना आईपीओ मार्केट में उतारने वाली है. इसके लिए कंपनी ने ड्राफ्ट पेपर सेबी को दाखिल किए है. आईपीओ में फ्रेश इश्‍यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल होंगे. तो क्‍या है कंपनी का कामकाज, कैसा है फाइनेंशियल परफॉर्मेंस आइए जानते हैं.

Deepa Jewellers IPO Image Credit: money9 live AI image

Deepa Jewellers IPO: साउथ इंडिया में अच्‍छी पकड़ रखने वाली ज्‍वेलरी कंपनी Deepa Jewellers Limited जल्‍द ही शेयर बाजार में अपने कदम रखने जा रही है. कंपनी अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO लाने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने बाजार नियामक SEBI के पास IPO के लिए प्रारंभिक दस्तावेज (DRHP) दाखिल कर दिए हैं. कंपनी इस पब्लिक इश्यू में नए शेयरों के जरिए 250 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है.

कंपनी के मुताबिक IPO में फ्रेश इश्यू और OFS (ऑफर फॉर सेल) दोनों शामिल होंगे. OFS में प्रमोटर आशीष अग्रवाल 59.24 लाख और सीमा अग्रवाल 59.24 लाख शेयर बेचेंगे. कंपनी के शेयर NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होंगे. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी और आईपीओ से जुड़ी दूसरी डिटेल्‍स जान लें.

कौन होगा बुक लीड मैनेजर?

इस इश्यू के लिए Emkay ग्‍लोबल फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड और Valmiki लीला कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड को बुकरनिंग लीड मैनेजर्स की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. जबकि रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी Bigshare Services Pvt Ltd के पास होगी.

कहां होगा रकम का इस्तेमाल?

फ्रेश इश्यू से मिलने वाले फंड का उपयोग कंपनी अपने वर्किंग कैपिटल को मजबूत करने, इन्वेंट्री बढ़ाने और उससे जुड़े ऑपरेशंस में करेगी. बाकी की राशि का उपयोग जनरल कॉरपोरेट कामों में होगा.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

  • फाइनेंशल ईयर 2025 में कंपनी की ऑपरेटिंग रेवेन्यू 1,397 करोड़ रुपये रही, जबकि FY24 में यह 1,024.57 करोड़ रुपये थी.
  • 30 सितंबर 2025 तक के छह महीनों में कंपनी का रेवेन्यू 812.19 करोड़ रुपये रहा.
  • कंपनी ने FY25 में 40.58 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि FY24 में यह आंकड़ा 24.35 करोड़ रुपये था.

यह भी पढ़ें: 10 टुकड़ों में बंटेगा ये मल्‍टीबैगर स्‍टॉक, 3:1 रेशियो में बोनस शेयर भी देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट तय, लगा अपर सर्किट

कंपनी का बिजनेस

हैदराबाद की यह कंपनी डिजाइनर, प्रोसेसर और B2B हॉलमार्क्ड गोल्ड ज्वेलरी सप्लायर है. इसका नेटवर्क मुख्य रूप से तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में फैला है. कंपनी 22 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी बनाती है. ये अपनी पोल्की और विक्टोरियन फिनिश वाले डिज़ाइन और स्‍पेशल कंगन और कमरबंद के लिए मशहूर हैं. इसके अलावा ये नेकलेस और झुमके जैसे आभूषण भी बनाती है. ये वड्डानम और CNC मशीन-कट बैंगल्स सप्लाई करने के लिए भी जानी जाती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.