ओला की इलेक्ट्रिक बाइक को बड़ी मंजूरी, Roadster X+ अब सड़कों पर उतरने को तैयार
ओला का दावा है कि यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक चल सकती है. इससे उन लोगों को फायदा मिल सकता है, जो लंबी दूरी तय करते हैं और चार्जिंग की चिंता करते हैं. खासकर छोटे शहरों और कस्बों में यह बाइक इलेक्ट्रिक वाहनों को और लोकप्रिय बना सकती है.
Roadster X+ भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब सिर्फ स्कूटर ही नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी लोगों की पसंद बनने लगी हैं. इसी दिशा में ओला इलेक्ट्रिक ने एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी की नई इलेक्ट्रिक बाइक Roadster X+ को सरकार से जरूरी मंजूरी मिल गई है. खास बात यह है कि यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जिसमें पूरी तरह देश में बनी 4680 भारत सेल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.
इस मंजूरी के बाद अब इस बाइक की डिलीवरी शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. ओला का दावा है कि यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक चल सकती है. इससे उन लोगों को फायदा मिल सकता है, जो लंबी दूरी तय करते हैं और चार्जिंग की चिंता करते हैं. खासकर छोटे शहरों और कस्बों में यह बाइक इलेक्ट्रिक वाहनों को और लोकप्रिय बना सकती है.
Roadster X+ को मिली सरकारी मंजूरी
मंगलवार को ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने बताया कि उसकी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X+ को सरकार की तरफ से सर्टिफिकेशन मिल गया है. यह मंजूरी सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स 1989 के तहत दी गई है.
यह सर्टिफिकेशन इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी यानी iCAT ने दिया है. iCAT एक सरकारी टेस्टिंग एजेंसी है, जो वाहनों की सुरक्षा और मानकों की जांच करती है.
भारत में बनी 4680 भारत सेल बैटरी की खासियत
Roadster X+ की सबसे बड़ी खासियत इसकी 9.1 किलोवाट घंटे की बैटरी है. यह बैटरी पूरी तरह ओला ने खुद विकसित की है और इसे 4680 भारत सेल कहा जाता है. कंपनी का कहना है कि इस बैटरी में ज्यादा एनर्जी डेंसिटी है और यह गर्मी को बेहतर तरीके से कंट्रोल करती है. इसी वजह से बाइक को लंबी रेंज मिलती है.
500 किलोमीटर तक की रेंज का दावा
ओला इलेक्ट्रिक के मुताबिक Roadster X+ एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक चल सकती है. यह रेंज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में काफी ज्यादा मानी जा रही है. कंपनी का कहना है कि इतनी लंबी रेंज से लोगों की रेंज एंग्जायटी यानी बैटरी खत्म होने का डर कम होगा. इससे मेट्रो शहरों के अलावा टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी इलेक्ट्रिक बाइक को अपनाना आसान हो सकता है.
डिलीवरी शुरू करने की तैयारी
सरकारी मंजूरी मिलने के बाद ओला इलेक्ट्रिक ने बताया है कि अब Roadster X+ की डिलीवरी शुरू की जाएगी. कंपनी ने यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है. ओला के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह मंजूरी कंपनी के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है और भारत में पूरी तरह स्वदेशी इलेक्ट्रिक तकनीक बनाने की दिशा में यह अहम कदम है.
कड़े टेस्ट से गुजरी बाइक और बैटरी
Roadster X+ को मंजूरी मिलने से पहले कई तरह के टेस्ट किए गए. इसमें वाहन की बनावट, सुरक्षा, ब्रेकिंग, चढ़ाई चढ़ने की क्षमता, आवाज और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक जांच शामिल थी.
इसके अलावा 9.1 kWh बैटरी पैक को भी अलग से टेस्ट किया गया. बैटरी ने पानी में डुबाने, ज्यादा गर्मी, आग से सुरक्षा, कंपन और झटकों जैसे कड़े टेस्ट पास किए हैं.
शेयर बाजार में भी दिखा असर
इस खबर के बाद शेयर बाजार में भी ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली. मंगलवार सुबह कंपनी के शेयर करीब 1.6 फीसदी चढ़कर 36 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें- छोटा शेयर बड़ा धमाका! मिला तगड़ा ऑर्डर, ना के बराबर कर्ज; PNB-Axis Bank जैसे दिग्गज हैं इंवेस्टर
Latest Stories
नए साल में बाइक बाजार में धमाका, Royal Enfield Bullet 650 से BMW F 450 GS तक कई दमदार बाइक्स होंगी लॉन्च
जिस Tesla ने बदली EV की दुनिया, वही अब पीछे! BYD ने छीनी ग्लोबल बादशाहत, चीन-यूरोप में 10% तक की गिरावट
कोहरे में मोटरसाइकिल चलाते समय रखें ये 5 सावधानियां, छोटी लापरवाही बन सकती है जानलेवा; जानें सही तरीका
