चांदी की ताबड़तोड़ वापसी, 1 दिन में 12000 रुपये चढ़ी, जानें कौन-से फैक्टर्स रहें गेमचेंजर
मल्टी कमोडिटी मार्केट में 29 दिसंबर को चांदी में भले ही जोरदार गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन 30 दिसंबर को इसने शानदार वापसी की. ये एक ही दिन में 12000 रुपये से ज्यादा चढ़ गई. तो किन वजहाें से चांदी दोबारा हुई महंगी, कहां पहुंचे भाव, यहां करें चेक.
Silver Price Jumps: पिछले ट्रेड में चांदी में ताबड़तोड़ बिकवाली देखने को मिली. जिसके चलते 29 दिसंबर को MCX पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी की कीमतें एक घंटे में करीब 21,000 रुपये टूटकर 2,33,120 रुपये प्रति किलो के इंट्राडे लो तक पहुंच गई थी. मगर 30 दिसंबर, 2025 को चांदी ने ताबड़तोड़ वापसी की और एक दिन में ही 12000 रुपये से ज्यादा चढ़ गई.
MCX पर मंगलवार को चांदी 12159 रुपये उछलकर 237225 रुपये प्रति किलो के अपने इंट्रा डे हाई पर जा पहुंची. आज सिल्वर बुल्स ने कमोडिटी मार्केट में शानदार कमबैक किया. हालांकि ये घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में अपने ऑल-टाइम हाई ₹2,54,174 से कम है.
किन वजहों से चांदी में आई तेजी?
- सोमवार को चांदी में पांच साल की सबसे बड़ी गिरावट आई थी. इसके बाद निवेशकों ने लोअर लेवल पर खरीदारी शुरू की, जिसका असर मंगलवार को तेजी के तौर पर देखने को मिला.
- साल के अंत में ट्रेडिंग वॉल्यूम कम होता है, ऐसे में छोटी खरीद भी कीमतों में बड़ी तेजी ला देती है. ऐसा ही कुछ 30 दिसंबर को चांदी की कीमतों में भी देखने को मिला.
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट सिल्वर 3%+ चढ़ा. ग्लोबल मार्केट के सपोर्ट से घरेलू मार्केट में भी चांदी में भी पॉजिटिव सेंटिमेंट आया.
- ग्लोबल अनिश्चितता, जियोपॉलिटिकल रिस्क और डॉलर में उतार-चढ़ाव के चलते सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने-चांदी में खरीदारी बढ़ी है.
- चांदी आजकल EVs, सोलर प्लांट और इलेक्ट्रॉनिक्स में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रही है. इन सेक्टर्स में मांग की उम्मीद से भी इसकी कीमतों को सपोर्ट मिला है.
यह भी पढ़ें: ये स्मॉलकैप कंपनी 10 पर एक शेयर देगी फ्री, लिस्टिंग के बाद पहली बार बांटेगी बोनस, ऐलान से 15% उछले शेयर
5 साल में कल दिखी बड़ी गिरावट
रिकॉर्ड हाई पर प्रॉफिट बुकिंग और साल के आखिर में कम वॉल्यूम के चलते सोमवार यानी 29 दिसंबर को सिल्वर में भारी गिरावट आई थी. यह पिछले पांच सालों में सिल्वर की सबसे बड़ी एक-दिवसीय गिरावट मानी गई. लेकिन इसके बावजूद साल की शुरुआत से अब तक चांदी की कीमतों में 155% की जोरदार तेजी देखी गई है.
Latest Stories
7 से कम PE रेशियो, 4 फीसदी से ज्यादा डिविडेंड और मजबूत फंडामेंटल्स, ये 3 अंडरवैल्यू PSU स्टॉक्स 2026 में करेंगे धमाल
LPG सब्सिडी का बदलेगा फॉर्मूला! सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, US इंपोर्ट से पलटेगा खेल
Gold Rate Today: सोना-चांदी फिर उछले, सिल्वर एक दिन में 9000 रुपये से ज्यादा हुई महंगी, चेक करें लेटेस्ट रेट
