पुतिन का होगा पतन! 2026 में विश्व युद्ध और सत्ता परिवर्तन का दावा; बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी

2026 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां एक बार फिर चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि यह साल दुनिया के लिए बड़े बदलाव लेकर आ सकता है. भविष्यवाणी में तीसरे विश्व युद्ध की आशंका जताई गई है. रूस में सत्ता परिवर्तन और पुतिन के पतन का भी संकेत दिया गया है.

2026 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां एक बार फिर चर्चा में हैं. Image Credit: money9live

Baba Vanga 2026 Prediction: जैसे-जैसे 2026 नजदीक आ रहा है बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां एक बार फिर चर्चा में हैं. दुनिया पहले ही युद्ध और आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है. ऐसे में उनकी चेतावनियों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बाबा वेंगा ने 2026 को अस्थिरता और बड़े बदलावों का साल बताया था. उनकी भविष्यवाणियों में युद्ध, पर्यावरण आपदा और सत्ता परिवर्तन का जिक्र है. बाबा वेंगा ने इस साल को बड़े बदलावों और अनिश्चितता से भरा बताया था.

हो सकता है तीसरा विश्व युद्ध शुरू

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार 2026 में वैश्विक युद्ध की आशंका है. कहा जाता है कि बड़ी ताकतें एक दूसरे के खिलाफ खड़ी हो सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो इसका असर हर देश पर पड़ेगा. अंतरराष्ट्रीय तनाव तेजी से बढ़ सकता है. आम लोगों की सुरक्षा और शांति पर खतरा बढ़ने की बात कही गई है. यही वजह है कि यह भविष्यवाणी सबसे ज्यादा डर पैदा कर रही है.

पुतिन के पतन की भविष्यवाणी

The Express US के रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा वेंगा ने 2026 में रूस में सत्ता परिवर्तन की बात कही थी. उनके अनुसार व्लादिमीर पुतिन का प्रभाव खत्म हो सकता है. एक नया और शक्तिशाली नेता उभर सकता है. इसका असर रूस यूक्रेन युद्ध पर भी पड़ सकता है. अगर नेतृत्व बदला तो वैश्विक राजनीति की दिशा भी बदल सकती है.

क्यों बढ़ रहा है डर

भविष्यवाणी में चीन के ताइवान को लेकर कदम उठाने का संकेत मिलता है. इसके साथ ही अमेरिका और रूस के बीच सीधे टकराव की बात कही गई है. अगर ऐसा हुआ तो वैश्विक राजनीति में बड़ा उलटफेर हो सकता है. इसका असर भारत समेत पूरी दुनिया पर पड़ेगा. अंतरराष्ट्रीय व्यापार और रिश्ते भी प्रभावित हो सकते हैं. यह स्थिति आम लोगों के लिए भी चिंता बढ़ाने वाली है.

जेब पर पड़ सकता है असर

बाबा वेंगा की चेतावनी में आर्थिक संकट का जिक्र भी है. 2026 में बाजार गिरने और महंगाई बढ़ने की आशंका जताई गई है. इसका सीधा असर आपकी बचत और खर्च पर पड़ सकता है. नौकरी और कारोबार पर भी दबाव बढ़ सकता है. अगर वैश्विक अर्थव्यवस्था कमजोर होती है तो आम परिवारों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

प्राकृतिक आपदाएं बड़ी चुनौती

2026 को लेकर तूफान भूकंप और समुद्री लहरों की चेतावनी दी गई है. यह आपदाएं किस देश में आएंगी यह साफ नहीं है. इसी अनिश्चितता ने डर बढ़ाया है. मौसम से जुड़ी घटनाएं जीवन और संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकती हैं. आम लोगों के लिए यह खतरा हमेशा चिंता का कारण बना रहता है.

ये भी पढ़ें- अगले हफ्ते भी रहेगी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, FOMC मीटिंग पर टिकी है नजर; ये हो सकते हैं अहम फैक्टर्स

AI और एलियन संपर्क मुमकिन

भविष्यवाणी के अनुसार 2026 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानी जीवन को गहराई से बदल देगा. कामकाज और रोजमर्रा की जिंदगी पर इसका असर बढ़ सकता है. इसके साथ ही नवंबर 2026 में एलियन संपर्क की बात कही गई है. यह दावा सबसे रहस्यमयी माना जा रहा है. इसी वजह से लोग इसे लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता हैं.