मोहम्मद सिराज का हैदराबादी Joharfa देखा क्या, जानें 2 लोगों के खाने का खर्च कितना, यूज होते हैं ये खास मसाले
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अब रेस्टोरेंट बिजनेस में कदम रखा है. हैदराबाद के बंजारा हिल्स में उनके नए रेस्टोरेंट जोहरफा में मुगलई, फारसी और अरबी स्वाद का अनूठा मेल है. खुशबूदार बिरयानी, रारा गोश्त और शाही करी से लेकर वेज और चाइनीज डिशेज तक, यहां हर स्वाद के लिए कुछ खास है.
Siraj Restaurant Joharfa: टीम इंडिया के तेज-तर्रार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ना सिर्फ खेल के मैदान में अपने जलवे बिखेर रहे हैं, बल्कि उन्होंने मैदान से बाहर भी एक नई पारी की शुरुआत की है. पिछले महीने सिराज ने हैदराबाद में बंजारा हिल्स के बीचों-बीच अपना पहला रेस्टोरेंट शुरू किया है. इसका नाम Joharfa रखा है. यहां ना सिर्फ आपको लजीज भोजन मिलता, बल्कि इस रेस्टोरेंट का इंटीरियर आपको शाही ग्रीट का अनुभव कराएगा. सिराज के नए रेस्टोरेंट में मुगलई मसालों, फारसी और अरबी पकवानों से लेकर चाइनीज डिशेज का खास मेल देखने को मिलेगा. रेस्टोरेंट का मेनू खासतौर पर हैदराबादी स्वाद को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.


ये हैं जोहरफा की डिशेज
जब बात जोहरफा के खाने की आती है, तो यह हैदराबाद के स्वादिष्ट खानपान इतिहास की एक झलक पेश करता है. यहां के मेनू में मुगलई, फारसी और अरबी डिशेज का शानदार मेल देखने को मिलता है. खुशबूदार बिरयानी, मुंह में घुल जाने वाला रारा गोश्त और धुएं और मसालों से भरपूर दरबारी कबाब जैसे डिशेज आपको पसंद आ सकते हैं. इनके अलावा, घंटों धीमी आंच पर पकाई गई करी भी यहां का विशेष आकर्षण है, जो खाने वालों को बार-बार यहां लौटने पर मजबूर कर देती है.

वेजीटेरियन के लिए भी जोहरफा में कई स्वादिष्ट डिशेज मौजूद हैं, जैसे मसालेदार चिली गार्लिक नूडल्स, क्रीमी दाल और पनीर के अनेक डिशेज जो लोगों को बहुत पसंद आ रही है. साथ ही, यहां चाइनीज खाने का भी आनंद लिया जा सकता है. और अंत में, मीठा खाने के शौकीनों के लिए डुबई चॉकलेट चीजकेक, बादाम कुड और गुलाब जामुन जैसे स्वादिष्ट डेजर्ट तैयार हैं.

क्या है कीमत और लोकेशन डिटेल्स?
अगर यहां परोसे जाने वाले खाने की कीमत की बात करें, तो Indeed की एक रिपोर्ट के अनुसार जोहरफा में लगभग 2000 रुपये में दो लोग भोजन कर सकते हैं. यह रेस्टोरेंट सुबह 11 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है, जिससे आप किसी भी समय यहां के स्वादिष्ट डिशेज का आनंद ले सकते हैं. जोहरफा रेस्टोरेंट हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में स्थित है, जो शहर के सबसे खूबसूरत और पॉश इलाकों में से एक है. यह SBI एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव, ग्रीन वैली के पास स्थित है.

शिराज के शानदार प्रदर्शन ने दिलाई भारत को जीत
इन दिनों सिराज भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरे पर थे.5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया की इस शानदार जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा मोहम्मद सिराज का ही रहा, जिन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके और मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया. सिराज ने सीरीज में कुल 23 विकेट लिए, जो दोनों टीमों में सबसे ज्यादा है.
Latest Stories
दिल्ली में 3°C तक गिरा पारा, ऑरेंज अलर्ट जारी, UP के इन जिलों में 14 जनवरी को कोल्ड डे की चेतावनी, जानें अन्य राज्यों का हाल
डिजिटल अरेस्ट पर SC में स्टेट्स रिपोर्ट सबमिट, दिल्ली पुलिस के मामले CBI को सौंपे गए, निशाने पर धोखेबाज
जर्मनी ने भारतीय यात्रियों के लिए वीजा-फ्री ट्रांजिट सुविधा का किया ऐलान, जानें- किसे मिलेगा इसका फायदा
