NSE IPO की आहट ने बढ़ाई दिलचस्पी, अनलिस्टेड शेयरों में उछाल; ₹2000 के पार पहुंचा भाव
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के IPO की राह आखिरकार साफ होती दिख रही है. सेबी प्रमुख के हालिया संकेतों के बाद अनलिस्टेड मार्केट में तेजी आई है और NSE के शेयर एक बार फिर चर्चा में हैं. NOC मिलने की उम्मीद ने निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है. जानें कहां पहुंचा NSE के शेयरों का भाव.
NSE IPO Update and Unlisted Share Surges: भारत के शेयर बाजार से जुड़ी एक बड़ी और लंबे समय से इंतजार की जा रही खबर अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के IPO की राह आखिरकार साफ होती नजर आ रही है. बाजार नियामक सेबी (SEBI) इस महीने के अंत तक NSE को नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दे सकता है. सेबी प्रमुख के हालिया बयान के बाद न सिर्फ निवेशकों की उम्मीदें तेज हुई हैं, बल्कि अनलिस्टेड मार्केट में भी हलचल बढ़ गई है. ये खबर NSE के अनिस्टेड मार्केट में तेज हो रही हलचल पर ही है.
सेबी प्रमुख के बयान से बदला माहौल
चेन्नई में आयोजित एक मार्केट इवेंट के दौरान सेबी चेयरमैन तुहिन कांता पांडे ने कुछ दिन पहले संकेत दिए कि NSE को IPO के लिए जरूरी NOC “संभवतः” इसी महीने मिल सकता है. इस बयान को NSE की लिस्टिंग प्रक्रिया के लिए सबसे मजबूत संकेत माना जा रहा है. पिछले कई सालों से अटकी इस मंजूरी को लेकर बाजार में अब फिर से भरोसा लौटता दिख रहा है.
अनलिस्टेड मार्केट में दिखी हलचल
सेबी के संकेतों का असर सीधे NSE के अनलिस्टेड शेयरों पर पड़ा है. मार्च के अंत में जहां NSE का शेयर करीब 1,550 रुपये के आसपास था, वहीं जून तक इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिला और कीमत 2,375 रुपये से 2,400 रुपये तक पहुंच गई. इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई और बीते कुछ महीनों में यह 1,875 रुपये से 1,950 रुपये के दायरे में बना रहा. अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक NSE का अनलिस्टेड शेयर करीब 2,095 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो दिखाता है कि निवेशक फिर से IPO को लेकर पोजिशन बनाने लगे हैं.

NOC क्यों है सबसे अहम कड़ी
किसी भी मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन के लिए IPO लाने से पहले सेबी का NOC जरूरी होता है. इसके बिना कंपनी न तो ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर सकती है और न ही लिस्टिंग प्रक्रिया शुरू हो सकती है. NSE को NOC मिलने के बाद अगला बड़ा कदम DRHP फाइल करना होगा, जिसे लेकर अब टाइमलाइन भी साफ होती नजर आ रही है.
मार्च के अंत तक DRHP फाइल करने की तैयारी
रॉयटर्स की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, NSE मार्च के आखिर तक अपना DRHP फाइल करने की तैयारी में है. इसके लिए एक्सचेंज इन्वेस्टमेंट बैंकरों और लॉ फर्म्स के साथ लगातार बातचीत कर रहा है ताकि डॉक्यूमेंटेशन को अंतिम रूप दिया जा सके और निवेशकों की रुचि का आकलन किया जा सके. सूत्रों के अनुसार, सेबी से NOC मिलते ही बैंकरों और लीगल एडवाइजर्स की औपचारिक नियुक्ति की जाएगी और IPO की प्रक्रिया तेज हो जाएगी.
भारत का सबसे बड़ा IPO बन सकता है NSE
अनलिस्टेड मार्केट में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक NSE का अनुमानित वैल्यूएशन करीब 55 अरब डॉलर बताया जा रहा है. मौजूदा अनलिस्टेड शेयर प्राइस के आधार पर एक्सचेंज का मार्केट कैप करीब 5 ट्रिलियन रुपये बैठता है. अगर यह IPO इसी वैल्यूएशन के आसपास आता है, तो यह भारत के अब तक के सबसे बड़े IPOs में शामिल हो सकता है. तुलना करें तो इसका लिस्टेड प्रतिद्वंद्वी BSE लिमिटेड फिलहाल करीब 2,700 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
एक दशक से ज्यादा समय से क्यों अटका है IPO
NSE का IPO पिछले एक दशक से ज्यादा समय से अटका हुआ है. 2016 में एक्सचेंज ने पहली बार लिस्टिंग की कोशिश की थी, लेकिन को-लोकेशन मामले में कुछ ट्रेडर्स को कथित तौर पर अनुचित बाजार पहुंच देने के आरोपों के चलते मामला उलझता चला गया. यह केस अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. पिछले साल NSE ने इस विवाद को सुलझाने के लिए करीब 13.87 अरब रुपये का सेटलमेंट ऑफर दिया था, जिस पर सेबी अब भी विचार कर रहा है.
आगे क्या?
अगर इस महीने NSE को NOC मिल जाता है, तो IPO की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी. DRHP फाइल होने के बाद निवेशकों को कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति, बिजनेस मॉडल और ऑफर स्ट्रक्चर की पूरी तस्वीर मिलेगी. फिलहाल सेबी प्रमुख के बयान और अनलिस्टेड शेयरों में हलचल यह संकेत दे रही है कि NSE IPO अब “कब” का सवाल रह गया है, “होगा या नहीं” का नहीं. निवेशकों के लिए आने वाले कुछ हफ्ते बेहद अहम साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ₹1071 करोड़ वाले IPO पर ₹1.17 लाख करोड़ की लगी बोली, BCCL के इश्यू ने रचा इतिहास; 46% पर GMP
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
₹1071 करोड़ वाले IPO पर ₹1.17 लाख करोड़ की लगी बोली, BCCL के इश्यू ने रचा इतिहास; 46% पर GMP
फ्लिपकार्ट से जुड़ी ये लॉजिस्टिक कंपनी ला रही ₹1900 करोड़ का IPO, फ्रेश इश्यू और OFS से जुटाएगी रकम
भारत कोकिंग कोल IPO में दांव लगाने का आज आखिरी मौका, तीसरे दिन भी उछला GMP, जानें लिस्टिंग पर कितना हो सकता है मुनाफा
