ये हैं टॉप-5 फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स, जिसने 3 साल में निवेशकों को कर दिया मालामाल

5 Best Flexi Cap Fund: म्यूच्यूल फंड स्कीम्स के जरिए मिले जोरदार रिटर्न ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है. म्यूच्यूल फंड में कई तरह की थीम और स्कीम्स होती हैं. इनमें से एक है फ्लेक्सी कैप. आइए जानते हैं कि पिछले तीन साल में कौन से टॉप-5 फ्लेक्सी कैप फंड ने जोरदार रिटर्न दिया है.

फ्लेक्सी कैप फंड ने दिया है जोरदार रिटर्न Image Credit: Getty image

5 Best Flexi Cap Fund: पिछले कुछ साल में म्यूच्यूल फंड के बाजार में छोटे निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. म्यूच्यूल फंड स्कीम्स के जरिए मिले जोरदार रिटर्न ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है. म्यूच्यूल फंड में कई तरह की थीम और स्कीम्स होती हैं. इनमें से एक है फ्लेक्सी कैप. हमारे म्यूच्यूल फंड के मार्केट में 39 फ्लेक्सी कैप फंड्स हैं. फ्लेक्सी कैप कैटेगरी एक डवर्सिफाइड कैटेगरी है जिसमें आप एक ही स्कीम के जरिए लार्ज कैप मिड कैप और स्माल कैप स्टॉक्स में निवेश कर पाते हैं.

इस स्कीम में फंड मैनेजर अपने हिसाब से चुनता है कि उसे लार्ज कैप रखना है मझौले शेयर रखने हैं या फिर छोटे शेयरों में निवेश करने हैं. इसमें कम से कम 65 फीसदी इक्विटी में निवेश होता है. इक्विटी का निवेश 65 फीसदी से ज्यादा भी हो सकता है. आइए जानते हैं कि पिछले तीन साल में कौन से टॉप-5 फ्लेक्सी कैप फंड ने जोरदार रिटर्न दिया है.

क्यों करना चाहिए फ्लेक्सी कैप में निवेश?

PF एक्सपर्ट और ऑथर अल्पा शाह ने कहा कि अगर आपने लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप, इन तीनों कैटेगरी की अलग-अलग स्कीम्स में निवेश किया है, फिर भी आपके लिए फ्लेक्सी कैप जरूरी है. उन्होंने कहा कि फ्लेक्सी कैप डायनामिक मिक्स होता. फंड मैनेजर अपनी रिसर्च या नॉलेज से इनका जो परसेंटेज ऑफ होल्डिंग है, उसे बदल नहीं सकता है. फंड मैनेजर फ्लेक्सी कैप को बहुत अच्छी तरह से मैनेज करते हैं.

तीन साल में जोरदार रिटर्न देने वाले टॉप-5 फ्लेक्सी कैप फंड

फंडरिटर्नअवधि
बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप20.12 फीसदी3 साल
डीएसपी फ्लेक्सी कैप18.58 फीसदी3 साल
जेएम फ्लेक्सी कैप22.96 फीसदी3 साल
PPFAS फ्लेक्सी कैप21.26 फीसदी3 साल
HDFC फ्लेक्सी कैप24.31 फीसदी3 साल

फ्लेक्सी कैप की खासियत

फ्लेक्सी कैप फंड को अलग-अलग साइज की कंपनियों में निवेश करने की पूरी आजादी है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि फंड मैनजमेंट टीम को मैक्सिमम लाभ की उम्मीद कहां है. इस कैटेगरी को 6 नवंबर 2020 को सेबी के एक सर्कुलर के जरिए शुरू किया गया था.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 3 साल में इन 5 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने दिया बंपर रिटर्न, निवेशकों की हुई चांदी

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.