Mutual Fund: 25 या 30 साल की उम्र वाले कैसे जमा कर सकते हैं 10 करोड़, जानें हर महीने कितने रुपये की करनी होगी SIP
SIP Calculator: SIP का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे बहुत कम राशि से शुरू कर सकते हैं. हालांकि, अगर आप 60 साल की उम्र तक 10 करोड़ रुपये की राशि का लक्ष्य बना रहे हैं, तो आपको कम उम्र में ही एक अच्छी-खासी राशि से शुरुआत करनी होगी. आइए इसका हिसाब-किताब समझते हैं.

SIP Calculator: अगर आपने 10 करोड़ रुपये की रिटायरमेंट राशि का लक्ष्य रखा है, तो इस सफर में सबसे जरूरी चीज समय पर और नियमित रूप से निवेश करना होगा. ऐसा ही एक निवेश विकल्प जो आजमाने लायक है, वह है म्यूचुअल फंड सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP). SIP का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे बहुत कम राशि से शुरू कर सकते हैं. हालांकि, अगर आप 60 साल की उम्र तक 10 करोड़ रुपये की राशि का लक्ष्य बना रहे हैं, तो आपको कम उम्र में ही एक अच्छी-खासी राशि से शुरुआत करनी होगी. धीरे-धीरे अपने निवेश को बढ़ाकर आप एक अच्छी-खासी राशि जमा कर सकते हैं. SIP न केवल वित्तीय अनुशासन सिखाता है, बल्कि लंबी अवधि में अच्छी-खासी संपत्ति बनाने में भी मदद करता है.
जल्दी शुरुआत करें आप जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, आपको कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का उतना अधिक लाभ मिलेगा. हमेशा लंबी अवधि के लिए निवेश करें, कम से कम 15-20 साल का नजरिया रखें.
कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का जादू
जब आप अपने निवेश से प्राप्त रिटर्न को दोबारा निवेश करते हैं, तो आपका पैसा खुद-ब-खुद पैसा कमाने लगता है. यही SIP की खासियत भी है. नियमित निवेश और समय का मेल जबरदस्त चक्रवृद्धि लाभ देता है.
10 करोड़ रुपये के लिए कितना करना होगा SIP?
फंड्सइंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति 12 फीसदी वार्षिक कंपाउंडिंग रिटर्न की उम्मीद करता है, तो 10 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए उसे कुछ चीजों को फॉलो करना होगा.
निवेश का फॉर्मूला
शुरुआती उम्र | मासिक SIP राशि (₹) | निवेश अवधि | कुल निवेश (₹) | अनुमानित कॉर्पस (₹) |
25 वर्ष | ₹14,600 | 35 वर्ष | ₹61.32 लाख | ₹10 करोड़ |
30 वर्ष | ₹26,100 | 30 वर्ष | ₹94 लाख | ₹10 करोड़ |
40 वर्ष | ₹91,500 | 20 वर्ष | ₹2.20 करोड़ | ₹10 करोड़ |
इस टेबल से स्पष्ट है कि अगर आप जल्दी शुरुआत करते हैं, तो आप बहुत कम निवेश से बड़ी पूंजी बना सकते हैं।.25 साल की उम्र में 14,600 रुपये की SIP पर्याप्त है, जबकि 40 साल की उम्र में इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपको 91,500 रुपये की SIP की आवश्यकता होगी.
SIP करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
बाजार के उतार-चढ़ाव से न घबराएं: SIP का मुख्य उद्देश्य आपको हर स्तर पर निवेश करते रहना है, जिससे औसत खरीद मूल्य कम होता रहे.
लक्ष्य निर्धारित करें: रिटायरमेंट, बच्चों की शिक्षा, घर खरीदना – हर लक्ष्य के लिए अलग SIP रखें.
स्टेप-अप एसआईपी चुनें: अपनी SIP राशि को हर साल 10 फीसदी बढ़ाएं, ताकि आपकी आय के साथ-साथ आपका निवेश भी बढ़े.
Latest Stories

Silver ETF ने इस साल दिया 31 फीसदी से ज्यादा रिटर्न, फ्यूचर ऑल टाइम हाई पर, क्या और चमकेगी चांदी?

ये Mutual Funds बने घाटे का सौदा, 9 महीने में कराया 12 फीसदी तक नुकसान; कहीं आपने भी तो नहीं लगाया पैसा

‘आपने MAAF किया क्या’, शेयर से लेकर गोल्ड में लगता है आपका पैसा, 3 साल में दिया 22% से ज्यादा रिटर्न
