ये Mutual Funds बने घाटे का सौदा, 9 महीने में कराया 12 फीसदी तक नुकसान; कहीं आपने भी तो नहीं लगाया पैसा

पिछले 9 महीनों में 14 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने 5 फीसदी से ज्यादा का नुकसान दर्ज किया है. Samco Flexi Cap Fund और Shriram Flexi Cap Fund ने -12.59% और -10.02% का रिटर्न दिया. वहीं, Motilal Oswal Multi Cap Fund और Invesco India Midcap Fund ने लाभ दिया.

पिछले 9 महीनों में 14 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने नुकसान दर्ज किया है. Image Credit: AI

Mutual Funds: अगर आपने पिछले कुछ महीनों में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश किया है, तो यह खबर आपके लिए अहम है. बीते 9 महीनों में 14 इक्विटी म्यूचुअल फंड ऐसे रहे जिन्होंने 5 फीसदी से ज्यादा का नुकसान दिखाया है. इस एनालिसिस में कुल 275 फंड शामिल किए गए, जिसमें सेक्टोरल और थीमैटिक फंड शामिल नहीं थे. सबसे ज्यादा गिरावट फ्लेक्सी कैप कैटेगरी के फंड्स में देखने को मिली है.

सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले फंड

ET MutualFunds की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा गिरावट Samco Flexi Cap Fund में रही, जिसने 12.59 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया. इसके अलावा Shriram Flexi Cap Fund और Shriram ELSS Tax Saver Fund ने भी क्रमश: 10.02 फीसदी और 9.39 फीसदी की गिरावट दिखाई. Motilal Oswal Focused Fund, NJ Flexi Cap Fund, JM Flexi Cap Fund, और Quant ELSS Tax Saver Fund जैसे फंड्स ने भी 6 से 8 फीसदी तक का नुकसान किया. कुल मिलाकर, Flexi Cap, ELSS और Focused कैटेगरी के कई फंड्स ने निराश किया है.

नुकसान देने वाले म्यूचुअल फंड्स (Negative Returns – Last 9 Months)

क्रम संख्याफंड का नामरिटर्न (%)
1Samco Flexi Cap Fund-12.59
2Shriram Flexi Cap Fund-10.02
3Shriram ELSS Tax Saver Fund-9.39
4Motilal Oswal Focused Fund-8.45
5NJ Flexi Cap Fund-7.27
6JM Flexi Cap Fund-7.23
7Quant ELSS Tax Saver Fund-6.66
8Quant Multi Cap Fund-6.09
9Quant Large and Mid Cap Fund-6.07
10Quant Mid Cap Fund-6.05
11Samco ELSS Tax Saver Fund-5.67
12Baroda BNP Paribas Value Fund-5.50
13JM Focused Fund-5.21
14Quant Flexi Cap Fund-5.05

इन फंड्स ने दिया अच्छा रिटर्न

दूसरी ओर, कुछ म्यूचुअल फंड्स ने अच्छी रिकवरी दिखाई है. Motilal Oswal Multi Cap Fund ने 14.05 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया, जबकि Invesco India Midcap Fund ने 10.75 फीसदी का फायदा पहुंचाया. Parag Parikh Flexi Cap Fund, देश का सबसे बड़ा फ्लेक्सी कैप फंड, 5.37 फीसदी के रिटर्न के साथ स्थिर रहा. Quantum Value Fund और LIC MF Midcap Fund ने भले ही मामूली रिटर्न दिए हों, लेकिन उन्होंने नुकसान से निवेशकों को बचाया.

ये भी पढ़ें- Mutual Fund KYC के लिए नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत, नजदीकी डाकघर में चुटकियों में होगा काम; फॉलो करें ये स्टेप्स

लाभ देने वाले म्यूचुअल फंड्स (Positive Returns – Last 9 Months)

क्रम संख्याफंड का नामरिटर्न (%)
1Motilal Oswal Multi Cap Fund+14.05
2Invesco India Midcap Fund+10.75
3Parag Parikh Flexi Cap Fund+5.37
4Quantum Value Fund+0.02
5LIC MF Midcap Fund-0.01