Indiqube Spaces IPO पहले दिन हुआ इतना सब्सक्राइब, एक लॉट में मिल रहे 63 शेयर; जानें- क्या संकेत दे रहा GMP

Indiqube Spaces IPO: इंडिक्यूब स्पेसेस ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 314 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं. बेंगलुरु बेस्ड इस कंपनी का 700 करोड़ रुपये का IPO 25 जुलाई को बंद होगा. कंपनी फ्रेश इश्यू जारी करके 650 करोड़ रुपये जुटा रही है.

इंडिक्यूब स्पेस आईपीओ. Image Credit: Getty image

Indiqube Spaces IPO: इंडिक्यूब स्पेसेज का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) बुधवार 23 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ. रिटेल निवेशकों की मजबूत मांग और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के बीच, बोली प्रक्रिया के पहले दिन इस इश्यू को शानदार रिस्पॉन्स मिला. इंडिक्यूब स्पेसेज का IPO पहले दिन 0.93 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी के हिस्से को 3.63 गुना सब्सक्राइब किया गया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 0.06 गुना सब्सक्राइब किया गया और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) हिस्से को 0.83 गुना सब्सक्राइब किया गया.

प्राइस बैंड

इंडिक्यूब स्पेसेस ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 314 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं. बेंगलुरु बेस्ड इस कंपनी का 700 करोड़ रुपये का IPO 25 जुलाई को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 225 से 237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. अपर प्राइस के हिसाब से कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 5,000 करोड़ रुपये है. आवेदन के लिए 63 शेयरों का लॉट है. रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 14,175 रुपये (63 शेयर) है.

IPO साइज

कंपनी फ्रेश इश्यू जारी करके 650 करोड़ रुपये जुटा रही है और प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 50 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचेंगे. वर्ष 2018 से कंपनी में एक प्रमुख निवेशक वेस्टब्रिज कैपिटल, OFS में कोई हिस्सेदारी नहीं बेच रही है.

पैसों का क्या करेगी कंपनी?

इंडिक्यूब स्पेसेस IPO से प्राप्त राशि में से 462.6 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नए केंद्र स्थापित करने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर को फाइनेंस करने, 93 करोड़ रुपये कर्ज के भुगतान और शेष राशि सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च करेगी. पनी के शेयर 30 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.

इंडिक्यूब स्पेसेज IPO का GMP

इंडिक्यूब स्पेसेज के IPO का GMP बुधवार 23 जुलाई को 14 रुपये है. 237 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, इंडिक्यूब स्पेसेज के IPO की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 251 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है.

यह भी पढ़ें: GNG Electronics IPO पर टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन 9 गुना सब्सक्राइब; टॉप गियर में नजर आ रहा GMP

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.