GNG Electronics IPO पर टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन 9 गुना सब्सक्राइब; टॉप गियर में नजर आ रहा GMP
GNG Electronics IPO: जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 25 जुलाई तक ओपन रहेगा. इश्यू का प्राइस बैंड 225 रुपये से 237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी जोरदार नजर आ रहा है.

GNG Electronics IPO: जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) बुधवार 23 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ. खुलने के एक घंटे के भीतर ही जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का पब्लिक इश्यू फुल सब्सक्राइब हुआ. यानी इस IPO पर निवेशक टूट पड़े. रिटेल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने जमकर इस इश्यू पर पैसा लगाया है. जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO पहले दिन 9.20 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी के हिस्से को 9.31 गुना सब्सक्राइब किया गया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्से को 1.68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी को 18.86 गुना सब्सक्राइब किया गया. जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी जोरदार नजर आ रहा है.
प्राइस बैंड और इश्यू साइज
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 25 जुलाई तक ओपन रहेगा. इश्यू का प्राइस बैंड 225 रुपये से 237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का पब्लिक इश्यू 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयरों और प्रमोटरों द्वारा 25.5 लाख इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन है. अपर प्राइस बैंड के आधार पर वैल्यू 60.43 करोड़ रुपये है. इस प्रकार इश्यू का कुल साइज 460.43 करोड़ रुपये हो जाता है.
कंपनी का कारोबार
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भारत में लैपटॉप और डेस्कटॉप की सबसे बड़ी रिफर्बिशिंग कंपनियों में से एक है. इसकी भारत, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और यूएई में महत्वपूर्ण उपस्थिति है.
निवेश करें या नहीं?
Choice ब्रोकिंग ने जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के IPO को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. साथ ही Choice ब्रोकिंग कंपनी की मजबूती और कमजोरी भी बताई है.
कंपनी की स्ट्रेंथ
- भारत में लैपटॉप और डेस्कटॉप का सबसे बड़ा रिफर्बिशिंग और आईसीटी उपकरणों के सबसे बड़े नवीनीकरणकर्ताओं में से एक है और ग्लोबल लेवल पर भी मजबूत उपस्थिति है.
- मज़बूत ग्लोबल सप्लाई चेन, विक्रेताओं की लंबी कतार और व्यापक ग्राहक आधार के साथ स्थापित सोर्सिंग बेस.
- अच्छी तरह से स्थापित रिफर्बिशिंग कैपेसिटी और अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर.
- कंपनी स्थिरता की ओर वैश्विक बदलाव और एनवायरमेंटल, सोशल और गवर्नेंस (ESG) पर बढ़ते फोकस का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है.
जोखिम और चिंताएं
- वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में सामान्य मंदी.
- रेवेन्यू जेनरेट करने के लिए लैपटॉप की बिक्री पर अधिक निर्भरता.
- ऑपरेशन के लिए आवश्यक पार्ट्स और मैटेरियल की कीमतों में बढ़ोतरी.
- बिजनेस टू कंज्यूमर (B2C) बिक्री में गिरावट.
- इलेक्ट्रॉनिक्स और नवीनीकरण उद्योग में असंगठित कंपनियों का प्रभुत्व.
- विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव का जोखिम.
- कंपटीशन
ग्लोबल रीफर्बिश्ड मार्केट
ग्लोबल रीफर्बिश्ड पर्सनल कंप्यूटर बाजार वर्ष 2018 में 9.7 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर वर्ष 2024 में 17.1 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो 9.9% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) दर्शाता है और वर्ष 2024-29 के दौरान 18.9% की दर से बढ़कर 40.6 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.
बुक-रनिंग मैनेजर्स
मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और जेएम फाइनेंशियल इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स IPO का GMP
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स IPO का GMP बुधवार 23 जुलाई की शाम 5:30 बजे 96 रुपये पर नजर आया. 237 रुपये के प्राइस बैंड के साथ जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स IPO की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 333 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है. यानी 40 फीसदी से अधिक का मुनाफा हो सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Monarch Surveyors IPO: दो दिन में 67 गुना धुआंधार सब्सक्रिप्शन, GMP ने भी मचाया धमाल

Indiqube Spaces IPO पहले दिन हुआ इतना सब्सक्राइब, एक लॉट में मिल रहे 63 शेयर; जानें- क्या संकेत दे रहा GMP

Shanti Gold IPO का SBI Securities ने किया रिव्यू, जानें दांव लगाएं या नहीं; कैसी है कंपनी की हालत?
