5 साल में 1900% रिटर्न; ₹3852 करोड़ की ऑर्डर बुक, इंटरनेशनल मार्केट में भी धमाल!

पिछले 3 सालों में स्टॉक ने 530 फीसदी का रिटर्न दिया है और 5 सालों में 1,900 फीसदी से भी ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी ने 3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है, जिसमें से 1 रुपये फाइनल डिविडेंड है और इसका रिकॉर्ड डेट 31 जुलाई 2025 है.

GPT Infraprojects. Image Credit: Canva, GPT Infraprojects website

GPT Infraprojects Limited के शेयरों में 23 जुलाई को हलचल रही थी. बीते एक हफ्ते में शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. अब कंपनी पर नया अपडेट आया है. कंपनी ने 351 करोड़ का नया प्रोजेक्ट हासिल किया है. यह ऑर्डर Agra Gwalior Highway Pvt. Ltd. से मिला है और इसमें चंबल नदी पर एक बड़ा केबल-स्टे ब्रिज बनाना शामिल है. यह ब्रिज आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड हाईवे प्रोजेक्ट का हिस्सा है और इसे 910 दिनों में पूरा करना है.

सोर्स-NSE

इंटरनेशनल लेवल पर भी पकड़ मजबूत

कुछ समय पहले कंपनी को बांग्लादेश के स्टैंडर्ड इंजीनियर्स लिमिटेड से 13 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी मिला था. इसमें कंपनी को रेलवे प्रोजेक्ट के लिए कंक्रीट लाइन स्लीपर्स सप्लाई करने हैं. इससे कंपनी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी पकड़ और मजबूत हुई है.

कंपनी का परिचय

GPT Infraprojects Ltd. की शुरुआत 1980 में हुई थी. यह कोलकाता की GPT Group की प्रमुख कंपनी है और इसके दो मुख्य कारोबार हैं:

  • इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स (जैसे पुल और रोड ओवर ब्रिज बनाना)
  • कंक्रीट स्लीपर निर्माण, जो भारत और अफ्रीका के कई हिस्सों में रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए इस्तेमाल होते हैं.

कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स भारत के पानागढ़ (पश्चिम बंगाल) में हैं, जबकि अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और घाना में इसके प्लांट्स हैं. यह इकलौती भारतीय कंपनी है जिसकी अफ्रीका में कंक्रीट स्लीपर बिजनेस में इतनी मजबूत मौजूदगी है.

कंपनी के ताजा नतीजे

Q4 FY25 में कंपनी की सेल्स 28.7 फीसदी बढ़कर 381.5 करोड़ रुपये हो गई और मुनाफा 49.4 फीसदी बढ़कर 24.4 करोड़ रुपये पहुंच गया. FY25 पूरे साल में सेल्स 16.5 फीसदी बढ़कर 1,194.3 करोड़ रुपये और मुनाफा 38.6 फीसदी बढ़कर 80.1 करोड़ रुपये रहा.

इसे भी पढ़ें- ₹26 से शुरुआत अब 136 के पार! नतीजे के बाद चमका नवरत्न रेलवे शेयर, अब भी 52 वीक हाई से 30% नीचे

ऑर्डर बुक और शेयर का प्रदर्शन

  • कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 3,852.65 करोड़ रुपये की है. इस साल 396 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जिनमें कुछ पुराने प्रोजेक्ट्स का विस्तार भी शामिल है.
  • कंपनी का मार्केट कैप 1,700 करोड़ के करीब है, या उससे ज्यादा है.
  • पिछले एक साल में शेयर ने 15 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
  • पिछले 3 सालों में स्टॉक ने 530 फीसदी का रिटर्न दिया है, और 5 सालों में 1,900 फीसदी से भी ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
  • हालांकि शेयर अपने एक साल के हाई से 30 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.