Gold Rate Today: सोने की चमक पड़ी फीकी, आई मामूली गिरावट, MCX पर 98570 रुपये पहुंचे भाव
यूएस ट्रेड डील मामले में शांति के महौल के चलते सोने की चमक फीकी पड़ गई है. सोने की कीमत में दो दिनों से गिरावट आ रही है. हालांकि चांदी की कीमत में मामूली बढ़त देखने को मिली. तो आज कितनी है सोने और चांदी की ताजा कीमतें जानें पूरी डिटेल.

Gold and Silver Rate Today: अमेरिका और उसके व्यापारिक साझेदारों के बीच ट्रेड वार्ता के आगे बढ़ने के संकेतों ने सुरक्षित निवेश की मांग को कम किया है. जिसके चलते शुक्रवार को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई. MCX यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 25 जुलाई को सोने की कीमत 156 रुपये गिरकर 98570 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. हालांकि चांदी 267 रुपये की बढ़त के साथ 115,400 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.
इंटरनेशनल लेवल पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने में आज गिरावट दर्ज की गई. सोना 28.21 डॉलर प्रति औंस लुढ़ककर 3361 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. कमजोर डॉलर ने सोने के नुकसान को सीमित रखा है. इसके साथ ही फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की संभावना अभी भी बरकरार है, जो सोने को 3,360 डॉलर के स्तर के आसपास सपोर्ट कर रही है.
रिटेल में भी घटे दाम
तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक 25 जुलाई को 24 कैरेटे सोने के रेट 101400 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए, जबकि 24 जुलाई को इसकी कीमत 102760 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 92950 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जो 24 जुलाई को 94200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है, यानी इनकी कीमतों में शुक्रवार को आज गिरावट दर्ज की गई है.

कल भी थी गिरावट
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक मुनाफावसूली और वैश्विक बाजारों में सुस्ती के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 1,400 रुपये टूटकर 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बुधवार को 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था
दिल्ली में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना गुरुवार को 1,200 रुपये गिरकर 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया पिछले सत्र में यह 1,00,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
क्यों लुढ़का गोल्ड?
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष प्रणव मेर के मुताबिक अमेरिका की ओर से जापान और फिलिपीन के साथ व्यापार समझौतों की घोषणा के बाद जोखिम कम होने से मुनाफावसूली के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है. इससे चीन और यूरोप के साथ ऐसे और करार होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. हालांकि, अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कमजोर डॉलर से कीमतों को कुछ समर्थन मिल सकता है.
Latest Stories

SEBI का एक्शन 13 निवेश सलाहकारों का रजिस्ट्रेशन किया रद्द, यहां जानें वजह और पूरी लिस्ट

1.43 लाख करोड़ की बिकवाली कर इस साल अब तक नेट सेलर बने FII, 3.84 लाख करोड़ की खरीदारी कर संकटमोचक बने DII

शेयर स्प्लिट का धमाका! 5 हिस्सों में बंटा इस कंपनी का स्टॉक, निवेशकों की लगी लाइन; 20% तक चढ़ा भाव
