शेयर स्प्लिट का धमाका! 5 हिस्सों में बंटा इस कंपनी का स्टॉक, निवेशकों की लगी लाइन; 20% तक चढ़ा भाव
Kellton Tech ने 1:5 शेयर स्प्लिट की घोषणा के बाद शुक्रवार को करीब 18% की तेजी दर्ज की. कंपनी ने 25 जुलाई को रिकॉर्ड डेट तय की है. जानिए क्या होता है शेयर स्प्लिट, इसका निवेशकों पर क्या असर होगा और मौजूदा स्टॉक प्राइस क्या संकेत दे रहा है.

शुक्रवार, 25 जुलाई को Kellton Tech Solutions के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी के स्टॉक में लगभग 20 फीसदी का उछाल आया, क्योंकि आज से यह एक्स-स्प्लिट (Ex-Split) पर ट्रेड कर रहा है. यानी कंपनी ने अपने इक्विटी शेयरों को 1:5 के रेशियो में विभाजित किया है. इस शेयर स्प्लिट के बाद एक शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये से घटकर 1 रुपये हो गई है.
स्प्लिट के बाद कितने शेयर मिलेंगे?
कंपनी ने 25 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया था, जिसके आधार पर यह तय किया जाएगा कि किन निवेशकों को इस शेयर स्प्लिट का फायदा मिलेगा. यानी जिन निवेशकों के पास 24 जुलाई तक Kellton Tech के शेयर थे, उन्हें अब हर एक पुराने शेयर के बदले 5 नए शेयर मिलेंगे. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दिए फाइलिंग में कहा, “कंपनी ने शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है, जिसके आधार पर पात्र शेयरधारकों को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 1 रुपये के 5 शेयरों में विभाजित किया जाएगा.”
क्या होता है शेयर स्प्लिट?
शेयर स्प्लिट एक कॉरपोरेट ऐक्शन होता है जिसमें कंपनी अपने शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटती है ताकि शेयर की कीमत कम हो जाए और ज्यादा निवेशकों को खरीदने में आसानी हो. इससे कंपनी के मार्केट कैप पर कोई असर नहीं होता, लेकिन एक निवेशक के पास शेयरों की संख्या बढ़ जाती है. उदाहरण के लिए, अगर किसी निवेशक के पास पहले 100 शेयर थे, जिसकी कीमत 30 रुपये प्रति शेयर थी, तो उसकी कुल वैल्यू 3,000 रुपये थी. अब स्प्लिट के बाद उसके पास 500 शेयर होंगे, लेकिन कीमत 6 रुपये के आसपास होगी. कुल वैल्यू फिर भी 3,000 रुपये ही रहेगी.
क्या है शेयर की स्थिति?
Kellton Tech का शेयर आज BSE पर 29.15 रुपये के स्तर पर खुला. दिन के दौरान इसने 33.10 रुपये का उच्चतम और 28.65 रुपये का न्यूनतम स्तर छुआ. बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयर 16.85 फीसदी की बढ़त के साथ 32.25 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले 1 सप्ताह में इसके शेयरों में 12.76 फीसदी की तेजी आ चुकी है. वहीं 1 महीने भर में इसके शेयरों का भाव 28.13 फीसदी तक चढ़ा है. वहीं 1 साल के दौरान शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा है लेकिन 5 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 613 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1,345 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
Kellton क्या करती है?
Kellton Tech एक इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी और आईटी सर्विसेज फर्म है, जो स्टार्टअप्स से लेकर Fortune 500 कंपनियों तक के लिए डिजिटल सॉल्यूशन बनाती है. इसका विजन- “Endless Opportunities with Technology है.” कंपनी Web3, क्लाउड, AI, ब्लॉकचेन जैसी नई तकनीकों में भी काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- EV से ताल्लुक रखने वाली ये 5 कंपनियां चुपचाप बढ़ा रही हैं बाजार, भारी भरकम है ऑर्डर बुक; रिटर्न भी दमदार
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इन 3 स्मॉल कैप फर्टिलाइजर कंपनियों पर कम कर्ज, रिटर्न भी दमदार, निवेशक रखें नजर

SEBI का एक्शन 13 निवेश सलाहकारों का रजिस्ट्रेशन किया रद्द, यहां जानें वजह और पूरी लिस्ट

1.43 लाख करोड़ की बिकवाली कर इस साल अब तक नेट सेलर बने FII, 3.84 लाख करोड़ की खरीदारी कर संकटमोचक बने DII
