SEBI का एक्शन 13 निवेश सलाहकारों का रजिस्ट्रेशन किया रद्द, यहां जानें वजह और पूरी लिस्ट

SEBI ने 13 निवेश सलाहकारों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया है. बाजार नियामक सेबी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि यह बड़ी कार्रवाई असल में इन निवेश सलाहकारों की तरफ से नियमों के अनुपालन में बरती जा रही कोताही की वजह से की गई है.

सेबी Image Credit: Pavlo Gonchar/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

भारतीय शेयर बाजार के नियामक SEBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 निवेश सलाहकारों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है. असल में सेबी ने यह कार्रवाई रिन्युअल फीस समय पर नहीं भरने के चलते उठाया है. सेबी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इन सभी के रजिस्ट्रेशन की वैधता समाप्त हो गई है. लेकिन, लंबे समय से इन निवेश सलाहकारों ने अपने रजिस्ट्रेशन को रिन्यू नहीं कराया है.

SEBI का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब शेयर बाजार में रिटेल निवेशकों की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में सेबी की तरफ से रेगुलेटरी अनुपालन से जुड़े मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है. SEBI का कहना है उसकी यह कार्रवाई एक जरूरी चेतावनी है.

इसके साथ ही सेबी ने निवेशकों को भी सलाह दी है कि वे सिर्फ सेबी रजिस्टर्ड और नियमों का अनुपालन करने वाले सलाहकारों की सलाह पर ही भरोसा करें. इसके साथ ही सेबी ने अपने आदेश में कहा है कि जिन निवेशकों ने इन 13 में से किसी सलाहकार से सेवाएं ली हैं, उन्हें SEBI से संपर्क कर अपने हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

सेबी ने क्या कहा?

SEBI के मुताबिक इन सभी सलाहकारों ने तय समय सीमा के भीतर अपने रजिस्ट्रेशन को रिन्यू नहीं कराया और न फीस जमा कराई. इसके चलते इनके सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन को निष्क्रिय मानते हुए रद्द कर दिया गया है. SEBI ने अपने आदेश में कहा है कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि ऐसे सलाहकार जो अब वैध रूप से रजिस्टर्ड नहीं हैं, वे निवेशकों को गुमराह न कर सकें और बाजार की पारदर्शिता बनी रहे.

निवेशकों को किया सचेत

सेबी ने आम निवेशकों को सचेत करते हुए कहा है कि वे जब भी किसी निवेश सलाहकार से सेवाएं लें, तो पहले उनकी SEBI रजिस्ट्रेशन की स्थिति चेक करें. किसी भी निवेश से पहले यह सुनिश्चित करें कि संबंधित सलाहकार SEBI के पोर्टल पर रजिस्टर्ड और एक्टिव है. इसके लिए SEBI की वेबसाइट पर जाकर www.sebi.gov.in से पुष्टि की जा सकती है.

क्या है SEBI का मकसद

SEBI का कहना है कि यह कदम बाजार में पारदर्शिता और निवेशक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है. हाल के वर्षों में कई अनियमित निवेश सलाहकारों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं, जिनकी सलाह से छोटे निवेशकों को बहुत नुकसान हुआ है. इस तरह की कार्रवाइयों से स्पष्ट संदेश जाता है कि, जो संस्थाएं या व्यक्ति नियामकीय दिशानिर्देशों का पालन नहीं करेंगी, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

इनके रजिस्ट्रेशन किए रद्द

निवेश सलाहकार का नामस्थान (शहर/राज्य)SEBI पंजीकरण संख्या
मनजीत सिंह वोहरानई दिल्लीINA000003454
तरुण कुमार सप्रापंजाबINA000006061
गौरी सुगन्या बीतमिलनाडुINA200006252
संजय सुबोधचंद्र शुक्लामहाराष्ट्रINA000003607
शाजी जॉर्जकेरलINA000009015
रवि मित्तलदिल्लीINA100005913
वीबीएस इन्वेस्टमेंट्सउत्तर प्रदेश (नोएडा)INA100009245
रविशंकर के. अय्यरमहाराष्ट्र (मुंबई)INA000008078
एमजी फंड्सगुजरात (अहमदाबाद)INA000013210
संदीप आहूजाराजस्थान (जयपुर)INA100007654
हर्ष अग्रवालपश्चिम बंगाल (कोलकाता)INA300007701
वरुण जलानझारखंड (रांची)INA000008254
गौरव केडियाबिहार (पटना)INA100007888