3 IPO की कहानी: Om Freight ने भरा फर्राटा, Fabtech का GMP फिसला; Glottis को गच्चा दे गए निवेशक
Om Freight Forwarders IPO को लेकर जहां निवेशकों के बीच जबरदस्त डिमांड दिखाई दी है वहीं, Fabtech Technologies IPO का GMP लगातार फिसलता जा रहा है. जबकि, Glottis IPO को लेकर निवेशक खास रुचि नहीं दिखा रहे हैं. दो दिन में इन तीनों इश्यूज को कितना सब्सक्रिप्शन मिला और GMP कितना रहा जानें.

मेनबोर्ड कैटेगरी की तीन कंपनियों IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 29 सितंबर को खुले. इन कंपनियों में Om Freight Forwarders, Fabtech Technologies और Glottis शामिल हैं. सब्सक्रिप्शन के दूसरा दिन ओम फ्रेट जहां सब्सक्रिप्शन के मामले में सबसे आगे रही. वहीं, फैबटेक GMP के मोर्चे पर तेजी से फिसलती दिखी. जबकि, ग्लोटिस को निवेशकों से उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिलती दिख रही है.
Om Freight Forwarders IPO
ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स आईपीओ को दो दिन में 2.24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसमें रिटेल निवेशकों में 0.93x, QIB ने 3.95x और NII में 4.70x सब्सक्रिप्शन दिया है. वहीं, पब्लिक सब्सक्रिप्शन से पहले ही एंकर निवेशकों का हिस्सा भी पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुका है. इन्वेस्टर गेन पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक अपर प्राइस बैंड 135 रुपये पर और इसका लेटेस्ट GMP 5 रुपये है. इसके आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 140 रुपये के आसपास हो सकती है. यानी करीब 3.70% के लिस्टिंग गेन की उम्मीद बनी हुई है.
Fabtech Technologies IPO
Fabtech Technologies IPO को दो दिन में कुल 1.01 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसमें रिटेल निवेशकों ने जहां 1.20x सब्सक्रिप्शन किया है. वहीं, QIB ने 0.94x और NII ने 0.76x सब्सक्रिप्शन किया है. IPO के अपर प्राइस बैंड 191 रुपये पर इसका लेटेस्ट GMP 2 रुपये है. इस तरह 193 रुपये की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस है, जो 1.05% के लिस्टिंग गेन की संभावना दिखाती है. जबकि, शुरुआत में 27-28 सितंबर को इसका GMP 35 रुपये तक था.
Glottis IPO
Glottis IPO ने दूसरे दिन तक कुल 0.96 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया है. इसे रिटेल निवेशकों में 0.60x, QIB ने 1.76x और NII में 1.12x सब्सक्राइब किया है. 129 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर इन्वेस्टरगेन के मुताबिक लेटेस्ट GMP 4 रुपये है. इस तरह अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 133 रुपये के आसपास है. इस तरह 3.10% के लिस्टिंग गेन की उम्मीद जताई जा रही है. ग्लोटिस के शेयरों को लेकर भी ग्रे मार्केट के सेंटिमेंट में काफी गिरावट आई है, क्योंकि 29 सितंबर को इसका GMP 20 रुपये था.
निवेशकों का अलग-अलग मूड
बहरहाल, GMP के लिहाज से देखा जाए तो तीनों ही इश्यूज को लेकर ग्रे मार्केट में निवेशकों की रुचि कम हुई है. हालांकि, इसके अलावा फाइनल सब्सक्रिप्शन डाटा के लिए अभी 1 अक्टूबर का इंतजार करना होगा. तीनों इश्यू के शेयरों का अलॉटमेंट 3 अक्टूबर को होना है. इसके बाद लिस्टिंग 7 अक्टूबर को हो सकती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

₹35 से टूटकर जीरो हुआ इस IPO का GMP, सुस्त सब्सक्रिप्शन के बाद क्या लिस्टिंग भी होगी फ्लैट; जानें डिटेल

साल के दूसरे सबसे बड़े IPO के लिए रहें तैयार, ₹15000 करोड़ के इश्यू के साथ इस दिन दस्तक देगी LG Electronics

Tata Capital IPO में इन दिग्गजों का लगा है पैसा, एक का तो वर्ल्ड बैंक से नाता, जानें सबसे ज्यादा किसका दांव
