₹35 से टूटकर जीरो हुआ इस IPO का GMP, सुस्त सब्सक्रिप्शन के बाद क्या लिस्टिंग भी होगी फ्लैट; जानें डिटेल
ये IPO आज यानी 30 सितंबर को बंद हो गया. तीन दिनों में IPO का सब्सक्रिप्शन केवल 1.68 गुना रहा. नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों ने 3.06 गुना, जबकि रिटेल निवेशकों ने 1.09 गुना बोली लगाई. इससे इतर, IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 0 रुपये पर है. जानें लिस्टिंग और अलॉटमेंट की तारीख.

Pace Digitek IPO GMP Falls: प्राइमरी बाजार इन दिनों अपने सबसे शानदार दौर में है. हर रोज किसी न किसी कंपनी का IPO या तो खुलता है या बंद होता है. मौजूदा समय की बात करें तो फिलहाल 19 कंपनियों के आईपीओ खुले हुए हैं. इनमें एसएमई और मेनबोर्ड, दोनों ही सेगमेंट के इश्यू हैं. आज हम आपको एक इश्यू के बारे में बताने वाले हैं जिसका आईपीओ आज बंद हुआ. जिस कंपनी की हम बात कर रहे हैं उसका नाम Pace Digitek है. आईपीओ के आखिरी दिन इश्यू के जीएमपी में बड़ी गिरावट आई है. आइए विस्तार में सभी की जानकारी देते हैं.
कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
तीन दिनों इश्यू को निवेशकों की ओर से काफी सुस्त रिएक्शन मिला. इन दौरान आईपीओ केवल 1.68 गुना ही भर पाया है. इसमें सबसे ज्यादा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की ओर से बोली लगी है. एनआईआई ने कुल 3.06 गुना दांव लगाया है. वहीं, रिटेल निवेशकों ने 1.09 गुना ही दांव लगाया.
कैसे हैं GMP के हालात?
इश्यू बंद होते ही ग्रे मार्केट में आईपीओ का जीएमपी भी खत्म हो गया. यानी आईपीओ का जीएमपी फिलहाल शून्य यानी 0 पर है. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, इश्यू की लिस्टिंग बगैर किसी गेन के हो सकती है. हालांकि, कुछ दिन पहले आईपीओ का जीएमपी 35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि, जीएमपी एक अनुमान भर है. इश्यू की लिस्टिंग तय प्राइस बैंड से ज्यादा कम या उसके बराबर पर भी हो सकती है.
आईपीओ की बेसिक डिटेल्स क्या है?
पेस डिजिटेक का आईपीओ 26 सितंबर को खुला और आज यानी मंगलवार, 30 सितंबर को बंद हो गया. इश्यू के जरिये कंपनी 819.15 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होने वाला है. आईपीओ के लिए कंपनी ने 208 रुपये से 219 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में कुल 68 शेयर शामिल हैं. यानी निवेशकों ने एक लॉट की खरीदारी के लिए 14,892 रुपये खर्च किए. अब शेयरों का आवंटन बुधवार, 1 अक्टूबर और आईपीओ की लिस्टिंग 6 अक्टूबर को हो सकती है.
ये भी पढ़ें- साल के दूसरे सबसे बड़े IPO के लिए रहें तैयार, ₹15000 करोड़ के इश्यू के साथ इस दिन दस्तक देगी LG Electronics
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

साल के दूसरे सबसे बड़े IPO के लिए रहें तैयार, ₹15000 करोड़ के इश्यू के साथ इस दिन दस्तक देगी LG Electronics

Tata Capital IPO में इन दिग्गजों का लगा है पैसा, एक का तो वर्ल्ड बैंक से नाता, जानें सबसे ज्यादा किसका दांव

दमदार GMP के साथ खुला ये IPO, यूएई, बांग्लादेश, चीन, नेपाल तक फैला कारोबार, इतना है प्राइस बैंड
