सीवेज ट्रीटमेंट कंपनी ला रही ₹2250 करोड़ का IPO, दमदार है ऑर्डरबुक, नए शेयरों और OFS से रकम जुटाने की तैयारी
वॉटर मैनेजमेंट और सीवेज ट्रीटमेंट सेक्टर की प्रमुख कंपनी Vishvaraj Environment अपने आईपीओ के साथ मार्केट में एंट्री करने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने ड्राफ्ट पेपर भी दाखिल कर दिया है. इसमें नए शेयरों और ओएफएस दोनों की पेशकश होगी. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी के कारोबार के बारे में जान लें.

Vishvaraj Environment IPO: वॉटर मैनेजमेंट और सीवेज ट्रीटमेंट सेक्टर की प्रमुख कंपनी Vishvaraj Environment Ltd (VEL) जल्छ ही अपना IPO लाने वाली है. इसके लिए ड्राफ्ट पेपर (DRHP) बाजार नियामक SEBI के पास दाखिल किया गया है. कंपनी का लक्ष्य इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग इश्यू के जरिए कुल ₹2,250 करोड़ जुटाने की प्लानिंग बना ही है.
कितने शेयर होंगे ऑफर?
विश्वराज इनवायरमेंट आईपीओ में ₹1,250 करोड़ का नया इश्यू और ₹1,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. OFS के तहत प्रमोटर Premier Financial Services Ltd अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
Pre-IPO से ₹250 करोड़ जुटाने की संभावना
कंपनी ने संकेत दिया है कि वह बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLMs) के साथ मिलकर IPO से पहले ₹250 करोड़ तक का Pre-IPO प्लेसमेंट कर सकती है. अगर यह Pre-IPO होता है, तो फ्रेश इश्यू का साइज उसी रेशियो में घटाया जा सकता है.
फंड का उपयोग कहां होगा?
IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी मुख्य रूप से अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के ₹545 करोड़ के कर्ज की अदायगी में करेगी. इसके अलावा, तीन प्रमुख जल परियोजनाओं और एक 30 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट के पूंजीगत खर्च के लिए फंड का उपयोग किया जाएगा. बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
कौन होगा बुक लीड मैनेजर?
इस IPO का प्रबंधन JM Financial, Axis Capital Ltd और DAM Capital Advisors Ltd जैसे दिग्गज बुक रनिंग लीड मैनेजर्स कर रहे हैं.
कंपनी का बिज़नेस मॉडल
Vishvaraj Environment Ltd भारत में जल उपयोगिता और अपशिष्ट जल प्रबंधन क्षेत्र की एक बड़ी खिलाड़ी है. कंपनी ने सरकारी एजेंसियों, शहरी स्थानीय निकायों और पावर यूटिलिटीज के साथ मजबूत क्लाइंट बेस तैयार किया है. इसका बिजनेस मॉडल डायवर्सिफाइड है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
31 मार्च 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक ₹16,011.34 करोड़ तक पहुंच चुका है और एसेट अंडर मैनजमेंट (AUM) ₹6,677.90 करोड़ पर है.
Latest Stories

Tata Capital IPO में इन दिग्गजों का लगा है पैसा, एक का तो वर्ल्ड बैंक से नाता, जानें सबसे ज्यादा किसका दांव

दमदार GMP के साथ खुला ये IPO, यूएई, बांग्लादेश, चीन, नेपाल तक फैला कारोबार, इतना है प्राइस बैंड

Trualt Bioenergy IPO का अलॉटमेंट आज! जानें GMP और स्टेटस चेक करने का तरीका; 71.92 गुना हुआ सब्सक्राइब
