Trualt Bioenergy IPO का अलॉटमेंट आज! जानें GMP और स्टेटस चेक करने का तरीका; 71.92 गुना हुआ सब्सक्राइब
Trualt Bioenergy IPO का Allotment आज यानी 30 सितंबर 2025 को होने की संभावना है. IPO 25 सितंबर से 29 सितंबर तक खुला था. अब निवेशक यह जानना चाहते हैं कि उन्हें शेयर मिले हैं या नहीं. अगर आपको अलॉटमेंट मिला है तो आपके डिमैट अकाउंट में 1 अक्टूबर तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे.

Trualt Bioenergy IPO Allotment: बायोफ्यूल बनाने वाली कंपनी Trualt Bioenergy Ltd का आईपीओ निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा. बोली लगाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सभी की नजरें इसके आईपीओ अलॉटमेंट (IPO Allotment) पर हैं. कंपनी का शेयर अलॉटमेंट आज यानी 30 सितंबर 2025 को होने की संभावना है. IPO 25 सितंबर से 29 सितंबर तक खुला था. अब निवेशक यह जानना चाहते हैं कि उन्हें शेयर मिले हैं या नहीं. अगर आपको अलॉटमेंट मिला है तो आपके डिमैट अकाउंट में 1 अक्टूबर तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे. वहीं, जिन्हें शेयर नहीं मिले हैं, उन्हें 1 अक्टूबर को ही पैसा वापस कर दिया जाएगा. कंपनी के शेयर 6 अक्टूबर 2025 को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होंगे.
Trualt Bioenergy IPO Allotment Status कैसे चेक करें?
निवेशक तीन तरीकों से अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. पहला BSE वेबसाइट, दूसरा NSE वेबसाइट और तीसरा रजिस्ट्रार बिगशेयर (Bigshare Services Pvt. Ltd.) की वेबसाइट पर.
BSE पर IPO Allotment चेक करने के स्टेप्स ◉ बीएसई की वेबसाइट पर जाएं. ◉ Issue Type में Equity चुनें. ◉ Issue Name में Trualt Bioenergy Limited सेलेक्ट करें. ◉ अपना Application Number या PAN नंबर डालें. ◉ कैप्चा भरें और Search पर क्लिक करें. ◉ आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा. |
NSE पर IPO Allotment चेक करने के स्टेप्स ◉ NSE की वेबसाइट पर जाएं. ◉ Equity and SME IPO bids सेलेक्ट करें. ◉ Issue Name में Trualt Bioenergy Limited चुनें. ◉ अपना PAN नंबर और Application Number डालें. ◉ Submit पर क्लिक करें. ◉ आपको अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देगा. |
Bigshare Services पर IPO Allotment चेक करने के स्टेप्स ◉ बिगशेयर की वेबसाइट खोलें. ◉ Select Company में Trualt Bioenergy Limited चुनें. ◉ विकल्प चुनें – Application Number, Beneficiary ID या PAN ◉ चुने गए ऑप्शन के अनुसार डिटेल्स डालें. ◉ कैप्चा भरकर Search करें. ◉ स्टेटस तुरंत स्क्रीन पर दिख जाएगा. |
Trualt Bioenergy IPO GMP
ग्रे मार्केट में इस शेयर को लेकर निवेशकों का जोश काफी ज्यादा है. मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक, Trualt Bioenergy IPO GMP आज 107 रुपये प्रति शेयर है. यानी यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 107 रुपये ऊपर ट्रेड कर रहा है. इसका मतलब है कि अगर ट्रेंड ऐसा ही रहा, तो लिस्टिंग के दिन शेयर की कीमत लगभग 603 रुपये प्रति शेयर रह सकती है. जबकि कंपनी ने इश्यू प्राइस 496 रुपये तय किया था. यानी निवेशकों को करीब 22 फीसदी प्रीमियम मिल सकता है.
Trualt Bioenergy IPO Important Dates
- ओपनिंग डेट: 25 सितंबर 2025
- क्लोजिंग डेट: 29 सितंबर 2025
- अलॉटमेंट डेट: 30 सितंबर 2025
- शेयर क्रेडिट और रिफंड: 1 अक्टूबर 2025
- लिस्टिंग डेट: 6 अक्टूबर 2025 (BSE और NSE)
- प्राइस बैंड: ₹472 – ₹496 प्रति शेयर
- आईपीओ साइज: ₹839.28 करोड़
- फ्रेश इश्यू: ₹750 करोड़ (1.51 करोड़ नए शेयर)
- OFS (Offer for Sale): ₹89.28 करोड़ (18 लाख शेयर)
Trualt Bioenergy IPO Subscription Status
- कुल सब्सक्रिप्शन: 71.92 गुना
- रिटेल निवेशक: 11 गुना
- एनआईआई (Non-Institutional Investors): 98.56 गुना
- क्यूआईबी (Qualified Institutional Buyers): 159.22 गुना
डेटा सोर्स: Chittorgarh, BSE
ये भी पढ़े: Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी गोल्ड, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Advance Agrolife IPO: HDFC और SBI सिक्योरिटीज ने किया रिव्यू, जानें कंपनी का बिजनेस मॉडल, रिस्क और ग्रोथ प्लान?

लिस्टिंग से एक दिन पहले चढ़ा ब्रोकरेज कंपनी के IPO का GMP, आपने भी लगाया दांव? जानें क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत

TruAlt vs Jinkushal IPO: 75x और 65x ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन, GMP धांसू, कितना लिस्टिंग गेन संभव?
