तीन IPO की हुई एंट्री, पहले दिन सब्सक्रिप्शन और GMP में दिखी सुस्ती; जानें क्या है मुनाफे के संकेत

प्राइमरी बाजार में रौनक बनी हुई है. आज तीन कंपनियों के आईपीओ ने प्राइमरी बाजार में एंट्री की है. तीनों आईपीओ को लेकर पहले दिन निवेशकों का रुख अलग-अलग रहा. इस खबर में हमने तीनों आईपीओ के जीएमपी से लेकर सब्सक्रिप्शन स्टेटस तक की जानकारी दी है. जानें विस्तार में.

IPO Image Credit: FreePik

3 IPO GMP and Subscription: प्राइमरी बाजार का माहौल गुलजार है. एसएमई और मेनबोर्ड, दोनों ही सेगमेंट की कंपनियां इन दिनों आईपीओ के बाजार में बनी हुई हैं. केवल आज ही के दिन, 3 नई कंपनियों के इश्यू सब्सक्रिप्शन के खुले हुए हैं. आज हम उन्हीं इश्यू की बात करने वाले हैं. प्राइमरी मार्केट में तीनों इश्यू का पहला दिन कैसा रहा, किस इश्यू को निवेशकों की ओर से कितना सब्सक्रिप्शन मिला, किसका जीएमपी बढ़ा या घटा. जिन तीन कंपनियों की हम बात कर रहे हैं उनके नाम- Om Freight Forwarders, Fabtech Technologies और Glottis हैं. आइए विस्तार से समझते हैं.

Om Freight Forwarders आईपीओ

कंपनी का आईपीओ 29 सितंबर को खुला और 3 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. आईपीओ के जरिये कंपनी 122.31 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें ऑफर फॉर सेल और फ्रेश इश्यू, दोनों ही शामिल हैं. कंपनी ने आईपीओ के लिए 128 रुपये से 135 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में 111 शेयर को शामिल किया गया है.

GMP और सब्सक्रिप्शन के हाल?

ग्रे मार्केट में कंपनी फिलहाल 9 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में इसके जीएमपी में गिरावट दिखी है. मौजूदा संकेतों की मानें तो लिस्टिंग के साथ प्रति शेयर 9 रुपये और प्रति लॉट 999 रुपये का मुनाफा हो सकता है. वहीं, इश्यू को पहले दिन निवेशकों की ओर से 1.40 गुना सब्सक्राइब किया गया.

Fabtech Technologies आईपीओ

फैबटेक टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज खुलकर 1 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी 230.35 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होने वाला है. आईपीओ के एक लॉट में 75 शेयर हैं. कंपनी ने इश्यू के लिए 181 रुपये से 191 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.

GMP और सब्सक्रिप्शन स्टेटस?

ग्रे मार्केट पर फैबटेक आईपीओ का हाल बहुत अच्छा नहीं है. इश्यू का जीएमपी 2 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 2 रुपये और प्रति लॉट 150 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि, इसमें बड़ी गिरावट दिख रही है. कभी 35 रुपये जीएमपी पर ट्रेड कर रहा इश्यू आज 2 रुपये पर आ गया है. वहीं, सब्सक्रिप्शन की बात करें तो निवेशकों का रुख इस इश्यू को लेकर ठंडा था. पहले दिन इश्यू 0.70 गुना ही भर पाया है.

Glottis आईपीओ

ग्लोटिस का आईपीओ भी आज खुला और 1 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. इस दौरान कंपनी कुल 307 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें फ्रेश और ऑफर फॉर सेल, दोनों ही शामिल हैं. 160 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 147 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाए जाएंगे. इश्यू के लिए कंपनी ने 120 रुपये से 129 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में 114 शेयर शामिल हैं.

GMP और सब्सक्रिप्शन का हाल?

मौजूदा समय में आईपीओ 15 रुपये के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 11.63 फीसदी (15 रुपये) और प्रति लॉट 1710 रुपये का मुनाफा हो सकता है. रही बात सब्सक्रिप्शन की तो पहले दिन उसमें सुस्ती दिखी. निवेशकों की ओर से कुल 0.43 गुना ही सब्सक्राइब किया गया.

ये भी पढ़ें- पैसे रखें तैयार! 35 साल पुरानी कंपनी लाएगी ₹650 करोड़ का IPO, फाइल किया DRHP; जानें बिजनेस

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.