पैसे रखें तैयार! 35 साल पुरानी कंपनी लाएगी ₹650 करोड़ का IPO, फाइल किया DRHP; जानें बिजनेस

इंजीनियर्ड फैब्रिक बनाने वाली कंपनी ने सेबी के पास आईपीओ के लिए DRHP दाखिल किया है. इस इश्यू के जरिए कंपनी 650 करोड़ रुपये जुटाएगी. चूंकि यह ऑफर पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, इसलिए जुटाई गई राशि कंपनी को नहीं मिलेगी बल्कि प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स को जाएगी.

आईपीओ न्यूज Image Credit: FreePik

Kusumgar Files DRHP IPO: इंजीनियर्ड फैब्रिक बनाने वाली कंपनी Kusumgar Ltd ने SEBI के पास अपने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. इस पब्लिक इश्यू के जरिए कंपनी लगभग 650 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इसका मतलब है कि इस इश्यू से जुटाई गई पूरी राशि सीधे प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी और कंपनी को इसका कोई सीधा फायदा नहीं मिलेगा.

कहां है कंपनी के प्रोडक्ट का डिमांड?

कंपनी के प्रोडक्ट्स की डिमांड मुख्य रूप से एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर, इंडस्ट्रियल और ऑटोमोटिव सेक्टर, साथ ही आउटडोर और लाइफस्टाइल सेगमेंट में होती है. कंपनी के पास मजबूत मैन्युफैक्चरिंग सेटअप है. फिलहाल गुजरात में छह मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और उत्तर प्रदेश में एक फैब्रिकेशन यूनिट के जरिए कंपनी बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन कर रही है. इन यूनिट्स से कंपनी घरेलू जरूरतों के साथ-साथ निर्यात बाजार की डिमांड भी पूरी करती है.

क्या है कंपनी का प्रोफाइल?

कुसुमगार लिमिटेड की शुरुआत साल 1990 में हुई थी और आज यह कंपनी देश की अग्रणी इंजीनियर्ड फैब्रिक बनाने वाली कंपनियों में से एक है. कंपनी खासतौर पर वोवन, कोटेड और लैमिनेटेड सिंथेटिक फैब्रिक बनाती है, जिन्हें इंजीनियर्ड फैब्रिक कहा जाता है. ये फैब्रिक सामान्य इस्तेमाल के कपड़ों से अलग होते हैं और इनका इस्तेमाल विशेष इंडस्ट्री में किया जाता है.

कैसी है वित्तिय स्थिति?

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने बेहतर नतीजे दर्ज किए हैं. कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 779 करोड़ रुपये रहा, जबकि उसने 112 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया. यह आंकड़े दिखाते हैं कि कंपनी लगातार लाभदायक कारोबार कर रही है और उसकी ग्रोथ पोटेंशियल मजबूत है. इस आईपीओ का मैनेजमेंट संभालने के लिए कई नामी इन्वेस्टमेंट बैंक शामिल किए गए हैं. एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें- इस इंफ्रा कंपनी की होगी बाजार में एंट्री, ₹950 करोड़ के IPO के लिए फाइल किया DRHP; अरबों का ऑर्डर बुक

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.