इस इंफ्रा कंपनी की होगी बाजार में एंट्री, ₹950 करोड़ के IPO के लिए फाइल किया DRHP; अरबों का ऑर्डर बुक
इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी ने सेबी के पास आईपीओ के लिए DRHP फाइल किया है. कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए लगभग 950 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह ऑफर पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा. जानें क्या है कंपनी का कारोबार और वित्तिय स्थिति.

Dhariwal Buildtech Files DRHP IPO: इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी Dhariwal Buildtech Ltd ने सेबी के पास इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए लगभग 950 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह ऑफर पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, यानी इसमें प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचने नहीं जा रहे हैं. आइए कंपनी के कारोबार से लेकर इसकी वित्तीय स्थिति बतात हैं.
कहां खर्च होगी IPO से जुटाई राशि?
कंपनी ने बताया है कि आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल कई अहम उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. इसमें करीब 203 करोड़ रुपये नए कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट खरीदने में खर्च होंगे. वहीं, लगभग 174.2 करोड़ रुपये कंपनी के कर्ज के भुगतान में और करीब 300 करोड़ रुपये सहायक कंपनियों के कर्ज चुकाने में लगाए जाएंगे. बची हुई राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल की जाएगी. इसके अलावा कंपनी 190 करोड़ रुपये के प्री-IPO प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो फ्रेश इश्यू का साइज उतना घट जाएगा.
क्या है कंपनी का कारोबार?
धारीवाल बिल्डटेक लिमिटेड हरियाणा बेस्ड कंपनी है और यह देश की लीडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनियों में शुमार है. कंपनी सड़कों और हाईवे, राज्य स्तरीय सड़कों, पीएमजीएसवाई रोड प्रोजेक्ट्स, ब्रिज, रेलवे ओवरब्रिज, टनल, रेलवे, सिंचाई और ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी परियोजनाओं पर काम करती है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी ने देश के 8 राज्यों में 29 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं, जिनकी कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू करीब 2,117.6 करोड़ रुपये रही. इसके अलावा कंपनी के पास 27 चल रहे प्रोजेक्ट्स भी हैं. इसी अवधि में कंपनी की ऑर्डर बुक लगभग 4,767 करोड़ रुपये की रही, जिसमें 10 राज्यों में फैले प्रोजेक्ट शामिल थे.
वित्तीय प्रदर्शन?
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की ऑपरेशंस से कुल आय 1,153 करोड़ रुपये रही, जबकि उसका नेट प्रॉफिट (PAT) 160.59 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. इस आईपीओ को मैनेज करने की जिम्मेदारी SBI कैपिटल मार्केट्स और HDFC बैंक को दी गई है, जिन्हें बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- Fabtech Technologies IPO: खुलते ही लुढ़का GMP, सब्सक्रिप्शन की भी रफ्तार धीमी, जानें पहले दिन कितनी मिली बोलियां
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

पैसे रखें तैयार! 35 साल पुरानी कंपनी लाएगी ₹650 करोड़ का IPO, फाइल किया DRHP; जानें बिजनेस

Glottis IPO की सुस्त शुरुआत, GMP लुढ़का; अमेरिका से यूरोप तक फैला है बिजनेस, जानें कैसी है वित्तीय सेहत

Fabtech Technologies IPO: खुलते ही लुढ़का GMP, सब्सक्रिप्शन की भी रफ्तार धीमी, जानें पहले दिन कितनी मिली बोलियां
