₹5 से सस्ता पेनी स्टॉक बना कमाई का खजाना, 53 दिन से अपर सर्किट, आज भी बनाया रिकॉर्ड, 6000% से ज्यादा का दिया रिटर्न
आईटी कंपनी Avance Technologies के शेयर पिछले चार-पांच महीनों से सुर्खियों में है. इसमें लगातार 53 ट्रेडिंग सेशन से अपर सर्किट लग रहा है. तेजी का सिलसिला 29 सितंबर को भी कायम रहा, जिससे ये अपने 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया. तो क्यों आई इसके शेयरों में तेजी और अब तक कितना मिला रिटर्न, चेक करें डिटेल.

Penny Stock Avance Technologies: मुंबई की छोटी सी IT कंपनी Avance Technologies ने शेयर बाजार में तहलका मचा रखा है. सोमवार, 29 सितंबर को कंपनी के शेयर 2% के अपर सर्किट के साथ ₹2.78 पर पहुंच गए, जो इसका 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर है. खास बात ये है कि यह लगातार 53वां ट्रेडिंग सेशन था जब यह शेयर अपर सर्किट में बंद हुआ है.
6 महीने की तूफानी रैली
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने अप्रैल 2025 में ₹0.52 के लो से अब तक 434% की छलांग लगाई है. सितंबर में अब तक 45% की रैली देख चुका यह शेयर, लगातार छठे महीने बढ़त में है. इससे पहले अगस्त में 37%, जुलाई में 63%, जून में 16%, मई में 17.5%, और अप्रैल में 7% की तेजी देखने को मिली थी. हालांकि मार्च में इसके शेयरों में 8%, फरवरी में 17% और जनवरी में 10.5% की गिरावट आई थी. लेकिन अप्रैल से अब तक यह स्टॉक रॉकेट की तरह उड़ रहा है.
3 साल में 6680% का रिटर्न
Avance Technologies ने पिछले 3 महीनों में 215%, 6 महीनों में 379% और एक साल में 2149 का रिटर्न दिया है. लेकिन अगर कोई निवेशक इसमें 3 साल पहले पैसा लगाता, तो उसे 6680% का जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न मिलता.
क्यों आई शेयरों में तेजी?
कंपनी की इस धमाकेदार तेजी के पीछे एक बड़ी खबर मानी जा रही है. 16 जुलाई को कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वह Checkers India Technology Pvt. Ltd. को खरीदने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. यह वही कंपनी है जो Excess2Sell.com नाम से एक B2B प्लेटफॉर्म चलाती है. ये बिजनेस को उनका एक्स्ट्रा और अनबिके स्टॉक बेचने में मदद करता है. Avance Technologies का कहना है कि यह अधिग्रहण उसे एक हाई-ग्रोथ वाले सेक्टर में ले जाएगा.
कंपनी का कामकाज
मुंबई स्थित Avance Technologies की शुरुआत 1985 में VMC Software Ltd. के नाम से हुई थी. बाद में इसका नाम बदला गया. कंपनी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, IoT, एम्बेडेड डिवाइस मैनेजमेंट, डेटा सेंटर ऑप्टिमाइज़ेशन जैसी IT सेवाएं देती है. इसके ग्राहक हेल्थकेयर, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

दो साल की देरी के बाद 7.6mtpa प्रोजेक्ट शुरू, 31% EBITDA CAGR, दोगुना मुनाफे का अनुमान; अब भागेगा ये स्टील स्टॉक

6 महीने में 26% भागा ये स्टॉक, Systematix ने दी दांव लगाने की सलाह, अब भी डबल डिजिट रिटर्न का दम

अडानी इंफ्रा के साथ समझौते के बाद रॉकेट बना यह स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक, 17% की लगाई छलांग, जानें- क्या है कारोबार
