एक दिन में 7000 रुपये चढ़ गया सिल्वर, सोने में 1500 रुपये की तेजी; जानें क्या है ताजा कीमतें
सोना-चांदी के बाजार में सोमवार को ऐसी हलचल दिखी जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया. निवेशक से लेकर आम खरीदार तक, सभी नए भावों को जानने के लिए उत्सुक हो गए. आखिर किस वजह से अचानक इतनी तेजी आई और अंतरराष्ट्रीय बाजार का इसमें क्या रोल है?

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार का दिन कीमती धातुओं के नाम रहा. सोना और चांदी दोनों ने इतिहास रच दिया. सोना पहली बार 1,19,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि चांदी ने 1.5 लाख रुपये प्रति किलोग्राम का आंकड़ा छू लिया. लगातार चौथे दिन दोनों धातुओं की कीमतों में तेजी देखी गई, जिससे निवेशकों और ग्राहकों में हलचल मच गई है.
सोने-चांदी की कीमतों में उछाल
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सोमवार को 1,500 रुपये चढ़कर 1,19,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. इससे पहले शनिवार को यह 1,18,000 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी उतना ही बढ़कर 1,18,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
सोने के साथ-साथ चांदी ने भी जोरदार छलांग लगाई. कीमतें 7,000 रुपये बढ़कर 1,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गईं. पिछले सत्र में चांदी 1,43,000 रुपये प्रति किलो रही थी. लगातार चार दिनों से जारी तेजी ने चांदी को अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा दिया है.
ग्लोबल मार्केट का असर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी की चमक बरकरार है. स्पॉट गोल्ड करीब 2 प्रतिशत बढ़कर 3,824.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 47.18 डॉलर प्रति औंस हो गई.
यह भी पढ़ें: चांदी छूएगी 170000 का आंकड़ा, सोना पहुंचेगा 1.20 लाख के पार; एक्सपर्ट्स ने गोल्ड-सिल्वर के लिए रखा ये अनुमान
विश्लेषकों का कहना है कि दुनियाभर में निवेशक अस्थिर माहौल और भू-राजनीतिक तनाव के बीच सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे हैं. मजबूत मांग और कमजोर अमेरिकी डॉलर की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में यह रैली देखने को मिल रही है. कुल मिलाकर, लगातार बढ़ती कीमतों ने इन मेटल को निवेशकों के लिए और भी आकर्षक बना दिया है.
Latest Stories

अगस्त में माइनिंग सेक्टर के जोरदार प्रदर्शन से इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4 फीसदी बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में भी बढ़ोतरी

1 अक्टूबर को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक, किन जगहों पर होंगे कामकाज, देखें पूरी लिस्ट

Moody’s का भारत की इकोनॉमी पर भरोसा बरकरार, Baa3 सोवरेन रेटिंग के साथ स्टेबल आउटलुक जारी
