त्योहारी सीजन में होम लोन ऑफर, जानें 50 लाख पर किस बैंक की EMI है सबसे कम

अगर आप इस त्योहारी सीजन में अपने सपनों का घर खरीदने या बनाने की योजना बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है. देश के बड़े बैंक ग्राहकों को लुभाने के लिए होम लोन पर प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि भारत के टॉप बैंक 50 लाख के होम लोन पर हमें कितनी EMI देनी होगी.

होम लोन पर EMI Image Credit: Canva/ Money9

Home Loan Interest Rates 2025: अगर आप इस त्योहारी सीजन में अपने सपनों का घर खरीदने या बनाने की योजना बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है. देश के बड़े बैंक कस्टमर्स को लुभाने के लिए होम लोन पर कंपटिटिव इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि भारत के टॉप बैंक 50 लाख के होम लोन को अगर हम 20 साल की अवधि के लिए लेते हैं, तो उस लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट वसूलते हैं. साथ ही यह लोन हमारी जेब से हर महीने कितनी EMI लगेगा.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

Bankbazaar.com के आंकड़ों के मुताबिक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में होम लोन 7.3 फीसदी से शुरू हो रहा है. ऐसे में अगर आपने 50 लाख रुपये का 20 साल का लोन लिया, तो इसकी EMI 39,670 रुपये बनेगी.

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)

बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को 7.45 फीसदी की शुरुआती दर पर होम लोन दे रहा है. इस दर पर 50 लाख रुपये का 20 साल का लोन लेने पर हर महीने 40,127 रुपये EMI देनी होगी.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

देश के सबसे बड़े बैंक SBI की ब्याज दरें 7.5 फीसदी से शुरू होती हैं. इस पर 50 लाख रुपये का 20 साल का लोन लेने वालों की मासिक EMI 40,280 रुपये बैठेगी.

ICICI बैंक

प्राइवेट सेक्टर के बड़े खिलाड़ी ICICI बैंक की ब्याज दरें थोड़ी ज्यादा हैं. यह 7.7 फीसदी से शुरू होती हैं. इस दर पर 50 लाख रुपये का लोन लेने पर EMI 40,893 रुपये आएगी.

HDFC बैंक

अगर आप HDFC बैंक से होम लोन लेते हैं, तो शुरुआती ब्याज दर 7.9 फीसदी है. यहां 50 लाख रुपये का लोन लेने पर हर महीने 41,511 रुपये EMI चुकानी होगी.

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन पर सबसे ज्यादा शुरुआती ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इसकी दर 7.99 फीसदी से शुरू होती है. 50 लाख रुपये के 20 साल के लोन पर EMI 41,791 रुपये होगी.

ध्यान रखने वाली बात

हमें हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि हमारी EMI और ब्याज दर हमारे क्रेडिट स्कोर, इनकम और बैंक की शर्तों के आधार पर अलग भी हो सकती है. बैंक हमारी सिबिल स्कोर के आधार पर अलग-अलग तरह के इंटरेस्ट रेट ऑफर करते हैं. ऐसे में हमें अपने सिबिल स्कोर पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर चला ट्रंप का चाबुक, अमेरिका से बाहर बनीं फिल्मों पर लगाया 100% टैरिफ