रिलायंस की बॉटल वॉटर मार्केट में एंट्री, Campa Sure- Independence ब्रांड को किया लॉन्च,15 रुपये में 1 लीटर पानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारत के बोतलबंद पानी के बाजार में Campa Sure और Independence ब्रांड लॉन्च कर प्रवेश किया है. Campa Sure की कीमत 15 रुपये प्रति लीटर है, जो Bisleri और Kinley से कम है. रिलायंस की आक्रामक कीमत रणनीति और विशाल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क इसे तेजी से बाजार में पकड़ बनाने में मदद करेगा.

Campa Sure की कीमत 15 रुपये प्रति लीटर है. Image Credit: CANVA

Reliance Bottled Water Campa Sure: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बॉटल वॉटर मार्केट में एंट्री कर ली है. कंपनी ने अपने दो ब्रांड Campa Sure और Independence को लॉन्च किया है. इन दोनों ब्रांड्स की कीमत इंडस्ट्री में मौजूद अन्य ब्रांड्स की तुलना में कम है. कंपनी ने यहां भी जियो जैसी रणनीति अपनाते हुए ग्राहकों को अपनी ओर तेजी से आकर्षित करना चाहती है. कंपनी को उम्मीद है कि देश भर में मौजूद उनका विशाल डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क का फायदा उठाते हुए इस मार्केट में भी अपनी पकड़ मजबूत करेगी. इस सेक्टर में कंपनी के मेन कंपटीटर Bisleri Aquafina और Kinley जैसी कंपनियां हैं.

Campa Sure की लो प्राइसिंग स्ट्रेटजी

Campa Sure का एक लीटर का मूल्य 15 रुपये है और दो लीटर का पैक 25 रुपये में उपलब्ध है, जबकि दूसरे ब्रांड इसी के लिए 20 और 30-35 रुपये लेते हैं. Independence ब्रांड का 1.5 लीटर का बोतल 20 रुपये में मिलता है. इस रणनीति से रिलायंस तेजी से शेल्फ स्पेस और कंज्यूमर का ध्यान हासिल कर सकती है. बॉटल वॉटर इंडस्ट्री की मार्केट वैल्यू 20,000 करोड़ रुपये से अधिक है. इसे देखते हुए रिलायंस इस सेक्टर में तेजी से विस्तार चाहती है.

डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क है चुनौती

रिलायंस कम कीमत वाली रणनीति अपना रही है लेकिन इस बिजनेस में सफलता के लिए डिस्ट्रिब्यूशन सबसे अहम कड़ी है. Bisleri और अन्य ब्रांड दशकों से भरोसा कायम कर चुके हैं और क्वालिटी के लिए पहचाने जाते हैं. रिलायंस को प्रोडक्शन यूनिट, बॉटलिंग ऑपरेशन और लॉजिस्टिक्स में भारी निवेश करना होगा ताकि वह स्थापित ब्रांड्स की पहुंच तक पहुंच सके.

ये भी पढ़ें- क्या 2 लाख का आंकड़ा छुएगा सोना, पिछला ट्रेंड देखकर नहीं होगा यकीन, जानें 2030 तक का अनुमान

मार्केट पर क्या होगा असर

Campa Sure और Independence के साथ रिलायंस भारत की पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर इंडस्ट्री में प्राइस वार शुरू कर रही है. अगर कंपनी आक्रामक कीमत के साथ क्वालिटी जोड़ती है तो यह बाजार पर अपनी छाप छोड़ सकती है. इंडस्ट्री के कई जानकारों का मानना है कि अगर रिलायंस इस रणनीति में सफल होती है तो अन्य ब्रांड्स को भी अपनी पॉलिसी बदलनी पड़ सकती है.