2 टुकड़ों में बंटेगा ये डिफेंस स्टॉक, रिकॉर्ड डेट तय होते ही शेयरों ने लगाई छलांग, दे चुका है 560% का मल्टीबैगर रिटर्न
BEML लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली. ये उछाल कंपनी के स्टॉक स्प्लिट और उसके रिकॉर्ड डेट के ऐलान के बाद देखने को मिला. तो क्या है फेस वैल्यू और किसे मिलेगा इसका फायदा जानिए पूरी डिटेल.
Defence Stock BEML: खनन एवं निर्माण उपकरण, रेल एवं मेट्रो उत्पाद, और रक्षा एवं एयरोस्पेस से जुड़े प्रोडक्टों का निर्माण करने वाली डिफेंस कंपनी BEML लिमिटेड के शेयर चर्चाओं में है. कंपनी के शेयरों में मंगलवार, 30 सितंबर को हलचल देखने को मिली. शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ ट्रेड करते नजर आए. कंपनी के शेयरों में आई इस तेजी की वजह स्टॉक स्प्लिट की घोषणा है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया गया है.
कंपनी ने जानकारी दी कि BEML लिमिटेड1:2 में स्टॉक स्प्लिट करेगी. यानी कंपनी के एक शेयर दो टुकड़ों में बंटेंगे. इस स्टॉक स्प्लिट के तहत, हर एक पूरी तरह से चुकता ₹10 के फेस वैल्यू वाला शेयर अब दो ₹5 के शेयर्स में बदला जाएगा.
कब है रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है, जो 3 नवंबर 2025 है. जो निवेशक इस स्टॉक स्प्लिट का फायदा उठाना चाहते हैं, उन्हें रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक ट्रेडिंग दिन पहले यानी 1 नवंबर 2025 तक शेयर खरीदने होंगे.
शेयरों में उछाल
इस खबर के बीच मंगलवार को BEML के शेयर 2.23% उछलकर 4118 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए. एक महीने में ये 7 फीसदी तक उछला है. 3 साल में इसने 177 फीसदी और 5 साल में 560 फीसदी तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: 20 रुपये से कम के इस पेनी स्टॉक पर रखें नजर, अबू धाबी से मिला ₹32.63 करोड़ का ऑर्डर, दे चुका है मल्टीबैगर रिटर्न
स्टॉक स्प्लिट से क्या बदलेगा?
इस स्टॉक स्प्लिट का मकसद कंपनी की पूंजी संरचना को सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ढालना और छोटे निवेशकों की भागीदारी को बढ़ावा देना है. इससे शेयर की उपलब्धता बढ़ेगी और बाज़ार में लिक्विडिटी बेहतर होगी. इस बदलाव से निवेश की कुल वैल्यू में कोई फर्क नहीं पड़ेगा, केवल शेयर्स की संख्या बढ़ेगी और प्रति शेयर फेस वैल्यू घटेगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Pine Labs से Game Changers Texfab तक, नई लिस्टेड कंपनियों पर FII की नजर; 7.65% तक पहुंची हिस्सेदारी
इस सेमीकंडक्टर शेयर में मुकुल अग्रवाल ने बढ़ाई 4.2% हिस्सेदारी, होल्डिंग वैल्यू 500 करोड़ से अधिक, जानें कंपनी की पूरी कुंडली
इन 3 सोलर कंपनियों की फाइनेंशियल हेल्थ है शानदार, 3 साल का नेट प्रॉफिट CAGR 35% से अधिक, ROE व ROCE भी सॉलिड
