20 रुपये से कम के इस पेनी स्‍टॉक पर रखें नजर, अबू धाबी से मिला ₹32.63 करोड़ का ऑर्डर, दे चुका है मल्‍टीबैगर रिटर्न

EPC कंपनी SEPC Limited को इंटरनेशनल लेवल से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इससे कंपनी के शेयरों में हचल देखने को मिल सकती है. लॉन्‍ग टर्म में इसके शेयरों ने अच्‍छा रिटर्न दिया है. तो कंपनी को कितने का मिला कॉन्‍ट्रैक्‍ट, क्‍या है काम जानिए पूरी डिटेल.

पेनी स्टॉक Image Credit: money9live.com

Penny Stock SEPC Limited: इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) कंपनी SEPC Limited के शेयर सुर्खियों में है. इसने एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल की है. दरअसल कंपनी को अबू धाबी की एक कंपनी से मेगा ऑर्डर मिला है, जो करीब ₹32.63 करोड़ का है. इस ऑर्डर के मिलते ही SEPC के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि उसे Avenir International Engineers and Consultants LLC से एक जबरदस्त सब-कॉन्ट्रैक्ट मिला है जिसकी कुल वैल्यू AED 13,500,000 है, जो मौजूदा एक्सचेंज रेट के अनुसार लगभग ₹32.63 करोड़ के बराबर है. यह कॉन्ट्रैक्ट ADNOC की विभिन्न परियोजनाओं के लिए इंजीनियरिंग सॉल्‍यूशन देने के लिए है. हालांकि इस इंटरनेशनल काम के लिए शेड्यूल और टाइमलाइन Avenir International की ओर से बाद में साझा की जाएगी.

इस कंपनी से भी मिला बड़ा ऑर्डर

अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस कामयाबी के साथ-साथ कंपनी को घरेलू स्तर पर भी एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर Gefos Solutions Private Limited से मिला है. इसमें ₹75.19 करोड़ का पर्चेज ऑर्डर जारी किया गया है. यह ऑर्डर चार आवासीय इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स की सप्लाई से जुड़ा है. इसे अगले 8-9 महीनों में पूरा किया जाना है.

कंपनी का कारोबार

SEPC Limited इंजीनियरिंग, प्रोक्‍योरमेंट, कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनियों में से एक है. कंपनी जल और अपशिष्ट जल, सड़क, औद्योगिक ढांचा और खनन जैसे अहम इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में टर्नकी सॉल्यूशंस देती है. इसके ग्राहक केंद्र और राज्य सरकारों से लेकर कई प्रमुख सरकारी एजेंसियां हैं.

वित्तीय प्रदर्शन

Q1FY26 में कंपनी की कुल आय में 14% की बढ़ोतरी हुई है जो अब ₹203.8 करोड़ हो गई है. EBITDA ₹29.8 करोड़ (12% की बढ़ोतरी) और नेट प्रॉफिट ₹16.5 करोड़ (105% की जबरदस्त छलांग) पर पहुंच गया है. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू ₹598 करोड़, EBITDA ₹51 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹25 करोड़ रहा.

यह भी पढ़ें: ₹5 से सस्‍ता पेनी स्‍टॉक बना कमाई का खजाना, 53 दिन से अपर सर्किट, आज भी बनाया रिकॉर्ड, 6000% से ज्‍यादा का दिया रिटर्न

निवेशकों का भरोसा

कंपनी में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) की 15.75% हिस्सेदारी है. इनमें पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, द साउथ इंडियन बैंक, एक्सिस बैंक, BOI और इंडस्‍इंड बैंक जैसे नाम शामिल हैं.

शेयरों का प्रदर्शन

SEPC का मार्केट कैप ₹2,300 करोड़ से ऊपर है. इसके शेयर की कीमत अभी 11.87 रुपये है. ये स्टॉक अपने 52 वीक के लो ₹10.91 प्रति शेयर से 13% ऊपर है और पिछले 5 सालों में 273% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.