क्या 2 लाख का आंकड़ा छुएगा सोना, पिछला ट्रेंड देखकर नहीं होगा यकीन, जानें 2030 तक का अनुमान
सोने की कीमत पिछले 20 साल में खूब बढ़ी है. जैसा कि हमने पहले ही देखा कि साल 2005 में 10 ग्राम सोना 7000 रुपये का था, 2010 में 18500, 2015 में 26300 और अब 2025 में 110000 रुपये से ज्यादा. यानी हर साल औसतन 14-15 फीसदी की बढ़ोतरी. तो क्या अगले पांच साल में 10 ग्राम सोने की कीमत 2 लाख रुपये तक पहुंच सकती है? आइए, विस्तार से समझते हैं.

Gold rate prediction: सोने की कीमतें हाल के सालों में तेजी से बढ़ी हैं. इसका कारण दुनिया में चल रही जंग, आर्थिक समस्याएं और अमेरिका के ट्रंप टैरिफ जैसे कदम है. इनके चलते लोग सोने को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं. पांच साल पहले (19 सितंबर 2020) में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 51619 रुपये थी. अब यह बढ़कर 109388 रुपये हो गई है. पिछले एक साल में इसमें 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और पांच साल में 112 फीसदी की हुई है. सोने की मांग बढ़ रही है, तो क्या अगले पांच साल में 10 ग्राम सोने की कीमत 2 लाख रुपये तक पहुंच सकती है? आइए, विस्तार से समझते हैं.
पिछले सालों में सोने की कीमत
- 2005:10 ग्राम सोने की कीमत करीब 7000 रुपये थी.
- 2010: यह बढ़कर 18500 रुपये हो गई.
- 2015: कीमत 26300 रुपये के आसपास थी.
- 2025 (सितंबर): अब यह MCX पर 117,564 रुपये है.
तारीख | Gold 995 Price (MCX Spot Rate) | अब तक की अवधि | एनुअल रिटर्न (CAGR) |
18-09-2024 | 72855 | 1 year | 50.57% |
16-09-2022 | 49112 | 3 year | 30.72% |
18-09-2020 | 51619 | 5 year | 16.27% |
18-09-2015 | 26377 | 10 year | 15.32% |
18-09-2010 | 19130 | 15 year | 12.35% |
21-10-2005 | 6840 | 20 year | 14.88% |
सोने की कीमत क्यों बढ़ रही है?
◉ दुनिया में अनिश्चितता सोने की कीमत बढ़ने के कई कारण हैं. दुनिया में अनिश्चितता पहला सबसे बड़ा कारण है. कोविड-19 महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक व्यापार में तनाव ने लोगों को सोने में निवेश के लिए प्रेरित किया. ऐसा इसलिए क्योंकि इसे सुरक्षित माना जाता है. |
◉ शेयर बाजार में कम रिटर्न पिछले एक साल में निफ्टी 50 जैसे शेयर बाजारों ने बहुत कम रिटर्न दिया. जब शेयर बाजार में कमाई कम होती है, लोग सोने में पैसा लगाते हैं. |
◉ गोल्ड ETF की मांग गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में निवेश बढ़ रहा है. ये फंड सोने की कीमतों के साथ चलते हैं और भारत में इनमें 36 फीसदी ज्यादा पैसा आया है. इससे सोने की मांग और बढ़ रही है. |
◉ केंद्रीय बैंकों की खरीदारी कई देशों के केंद्रीय बैंक सोना खरीद रहे हैं, जिससे इसकी कीमत बढ़ रही है. |
◉ अमेरिकी डॉलर और ब्याज दरें अगर अमेरिका में ब्याज दरें कम होती हैं, तो डॉलर कमजोर होता है और सोने की कीमत बढ़ती है. |
क्या अगले 5 साल में सोना 2 लाख रुपये तक पहुंचेगा?
सोने की कीमत पिछले 20 साल में खूब बढ़ी है. जैसा कि हमने पहले ही देखा कि साल 2005 में 10 ग्राम सोना 7000 रुपये का था, 2010 में 18500 रुपये, 2015 में 26300 और अब 2025 में 117,564 रुपये है. यानी हर साल औसतन 14-15 फीसदी की बढ़ोतरी. पिछले 20 साल के औसत CAGR 14.8 फीसदी प्रति वर्ष के कैलकुलेशन के आधार पर:
- 3 साल बाद यानी साल 2028: 117564×(1.148)3= 177873.77 रुपये
- 5 साल बाद यानी साल 2030: 117564×(1.148)5= 234614.61 रुपये
इस कैलकुलेशन के हिसाब से 5 साल में सोना 2 लाख रुपये को पार कर सकता है. वहीं InvestingHaven के चार्ट और अनुमान कहते हैं कि सोना की कीमतें अगले 5 साल में बढ़ेगी. साल 2026 में 125000, 2027 में 135000 और 2030 तक 140000-170000 रुपये तक जा सकता है. अगर महंगाई या जंग जैसी बड़ी घटना हुई, तो ये तेजी से बढ़ सकता है पर 2 लाख तक पहुंचना मुश्किल लगता है. गोल्डमैन सैक्स और जेपी मॉर्गन जैसे बड़े बैंक भी यही कहते हैं कि सोना 1.4-1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाएगा.
गोल्डमैन सैक्स का अनुमान
गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के अनुसार कि साल 2025 में सोने की कीमत नए रिकॉर्ड बनाएगी. उसका अनुमान है कि साल 2025 के अंत तक सोना 3700 डॉलर प्रति औंस (मई 15 को 3,220 डॉलर से) तक पहुंचेगा. इसका कारण है कि केंद्रीय बैंक हर महीने ढेर सारा सोना खरीद रहे हैं. साथ ही, लोग गोल्ड ETF में ज्यादा पैसा लगा रहे हैं, क्योंकि ब्याज दरें कम होने की उम्मीद है और मंदी का डर बढ़ रहा है. अगर मंदी आती है, तो गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि सोने की कीमत 3880 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है.
डेटा और ग्राफ सोर्स: Investing Haven, Goldman Sachs, ET
ये भी पढ़े: Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी गोल्ड, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

रिलायंस की बॉटल वॉटर मार्केट में एंट्री, Campa Sure- Independence ब्रांड को किया लॉन्च,15 रुपये में 1 लीटर पानी

Gold Rate Today: सोने ने फिर बनाया रिकॉर्ड हाई, भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी, जानिए कितना हुआ महंगा

अमेरिका के पास रिकॉर्ड 88 लाख करोड़ का गोल्ड, चीन-रूस से तीन गुना रिजर्व, जानें भारत के पास कितना
