ये 3 सोलर स्टॉक बनेंगे लंबी रेस के घोड़े! लगातार बढ़ रहा एसेट, एक साल में 48% का रिटर्न, करते हैं ये खास काम

इन 3 कंपनी ने अपनी फिक्स्ड एसेट्स में बढ़ोतरी की है. ये तीनों कंपनियां कहीं ना कहीं सोलर सेक्टर से ताल्लुक रखती हैं. चाहे सीधे या फिर इनडायरेक्ट. इसका मतलब है कि कंपनी अपने लंबे समय के विकास में निवेश कर रही है. जब कोई कंपनी मशीनरी, इंफ्रास्ट्रक्चर या नई सुविधाएं बढ़ाती है, तो इससे उत्पादन क्षमता और कार्यकुशलता दोनों में सुधार होता है.

सोलर स्टॉक Image Credit: Canva

किसी भी कंपनी के लिए फिक्स्ड एसेट्स में बढ़ोतरी बहुत अच्छा संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि कंपनी अपने लंबे समय के विकास में निवेश कर रही है. जब कोई कंपनी मशीनरी, इंफ्रास्ट्रक्चर या नई सुविधाएं बढ़ाती है, तो इससे उत्पादन क्षमता और कार्यकुशलता दोनों में सुधार होता है. खासकर स्मॉल-कैप कंपनियों के लिए यह संकेत और भी अहम है क्योंकि यह बताता है कि कंपनी भविष्य को देखते हुए अपने ऑपरेशंस को स्केल कर रही है. ऐसे 3 स्टॉक्स हैं जिन्होंने पिछले 3 साल में अपनी फिक्स्ड एसेट्स को दोगुना (या उससे ज्यादा) किया है और निवेशकों की नजर में रह सकते हैं.

Navin Fluorine International

Navin Fluorine International Ltd स्पेशियलिटी फ्लोरोकेमिकल्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल रेफ्रिजरेंट्स, फार्मा, एग्रोकेमिकल्स, ऑयल-गैस और सोलर इंडस्ट्री में होता है. साथ ही कंपनी CRDMO सेवाएं भी उपलब्ध कराती है. बीते तीन सालों में कंपनी ने अपनी फिक्स्ड एसेट्स को काफी तेजी से बढ़ाया है.

FY22 में जहां इसकी फिक्स्ड एसेट्स 556 करोड़ रुपये थी, वहीं FY23 में यह 1,646 करोड़ रुपये और FY25 में 2,736 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. कंपनी का मार्केट कैप 24,527 करोड़ रुपये है.

फिलहाल शेयर 4,551 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जिसमें 0.46 फीसदी की गिरावट देखी गई. पिछले हफ्ते शेयर 3.42 फीसदी टूटा लेकिन बीते एक साल में 32.75 फीसदी की जोरदार बढ़त दर्ज की है.

सोर्स-TradingView

Alpex Solar

Alpex Solar Ltd सोलर पैनल और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है. कंपनी बिफेसियल, मोनो PERC और हाफ-कट मॉड्यूल जैसे एडवांस पैनल तैयार करती है, साथ ही एल्यूमिनियम फ्रेम का भी उत्पादन करती है.

कंपनी ने पिछले तीन सालों में अपनी फिक्स्ड एसेट्स को कई गुना बढ़ाया है. FY22 में जहां यह 17 करोड़ रुपये थी, FY25 में यह बढ़कर 78 करोड़ रुपये हो गई. यानी करीब 4 गुना बढ़ोतरी. कंपनी का मार्केट कैप 3,164 करोड़ रुपये है.

शेयर 1,198.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और इसमें 3.13 फीसदी की गिरावट है. हालांकि, पिछले तिमाही में यह 6.22 फीसदी चढ़ा और बीते एक साल में 48.81 फीसदी की दमदार बढ़त दर्ज की है.

इसे भी पढ़ें- मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में हलचल, ग्रीन एनर्जी पर फोकस कर रही कंपनी, भाव ₹5 से कम

सोर्स-TradingView

K.P. Energy

K.P. Energy Ltd विंड और विंड-सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली कंपनी है. यह साइट पहचान से लेकर निर्माण, पावर इवैक्यूएशन, EPC, कमीशनिंग और ऑपरेशन-मेंटेनेंस तक की सेवाएं देती है. कंपनी ने भी फिक्स्ड एसेट्स में तेजी से निवेश किया है. FY22 में इसकी फिक्स्ड एसेट्स 135 करोड़ रुपये थी जो FY25 में बढ़कर 420 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. कंपनी का मार्केट कैप 2,827 करोड़ रुपये है.

शेयर 399.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जिसमें 1.05 फीसदी की गिरावट है. पिछले तिमाही में शेयर 20.93 फीसदी टूटा और पिछले एक साल में 13.17 फीसदी नीचे आया है.

सोर्स-TradingView

नोट– ऊपर लिखे शेयरों का भाव 30 सितंबर को बाजार खुलने से पहले लिया गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.