मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में हलचल, ग्रीन एनर्जी पर फोकस कर रही कंपनी, भाव ₹5 से कम
कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग स्टेशनों के बिजनेस में एंट्री की है. यह विस्तार बढ़ती EV डिमांड और ग्रीन एनर्जी पर फोकस के चलते किया गया है. कंपनी पेट्रोल पंप जैसे लोकेशंस पर चार्जिंग स्टेशन लगाने की दिशा में काम कर रही है शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

PVV Infra Share Price: पेनी स्टॉक सेगमेंट में शामिल PVV Infra Ltd आज फिर निवेशकों के राडार पर है. कंपनी ने एलान किया है कि उसका बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025 को बैठक करेगा. इसमें दो बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट्स पर चर्चा होगी, साथ ही दूसरी तिमाही (Q2FY26) और हाफ-ईयर (H1FY26) के वित्तीय नतीजे पेश किए जाएंगे. 29 सितंबर को कंपनी के शेयरों ने अपना नया 52-हफ्ते का हाई बनाया है.
150 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट का PPA
बोर्ड मीटिंग में सबसे अहम एजेंडा उत्तर प्रदेश में 150 मेगावाट एसी सोलर पीवी पावर प्लांट के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) पर मंजूरी देना है. यह प्रोजेक्ट एक जॉइंट वेंचर (JV) पार्टनर और राज्य की PSU के सहयोग से विकसित किया जाएगा.
महाराष्ट्र में 62 मेगावाट EPC प्रोजेक्ट
कंपनी महाराष्ट्र में 62 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट भी ले सकती है. यह कॉन्ट्रैक्ट EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) मॉडल पर होगा और इसमें भी एक राज्य सरकार की PSU साझेदारी करेगी.
तिमाही और हाफ-ईयर नतीजे
PVV Infra का बोर्ड 30 सितम्बर 2025 को खत्म हुई तिमाही और हाफ-ईयर की अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स भी रिव्यू करेगा. इसके साथ ही लिमिटेड रिव्यू रिपोर्ट को भी पेश किया जाएगा.
कंपनी का बिजनेस मॉडल
PVV Infra Ltd एक मल्टीफेसिटेड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो इंजीनियरिंग, डिजाइन, प्लानिंग और कंस्ट्रक्शन में काम करती है. हाल के समय में कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग स्टेशनों के बिजनेस में एंट्री की है. यह विस्तार बढ़ती EV डिमांड और ग्रीन एनर्जी पर फोकस के चलते किया गया है. कंपनी पेट्रोल पंप जैसे लोकेशंस पर चार्जिंग स्टेशन लगाने की दिशा में काम कर रही है और इसके लिए फाइनेंसिंग व सरकारी सब्सिडी विकल्प तलाश रही है.
इसे भी पढ़ें- ग्रे मार्केट में छाया ये IPO, निवेशकों को अभी एक लॉट पर 14400 रुपये का फायदा ! मेटल सेक्टर से जुड़ी है कंपनी
स्टॉक परफॉर्मेंस
- बाजार खुलने से पहले PVV Infra के शेयरों का भाव 4.35 रुपये था.
- बीते हफ्ते में स्टॉक 8.21 फीसदी चढ़ा है.
- पिछले 3 महीने में 62.31 फीसदी की जोरदार तेजी आई है.
- पिछले एक साल में यह शेयर 16.31 फीसदी ऊपर रहा है.
- 5 साल में इसने 321 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- कंपनी का मार्केट कैप 29 सितम्बर 2025 तक 50.07 करोड़ रुपये है.
- Q1 FY25-26 में कंपनी की आय 7.83 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 0.74 करोड़ रुपये और EBITDA 0.87 करोड़ रुपये रहा.
- PE रेश्यो 35.71 और PB रेश्यो 0.86 है.
- आज स्टॉक ने नया 52-हफ्ते का हाई बनाया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

बाजार में तेजी; सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा चढ़ा, अधिकतर शेयर चढ़े, MPC पर निवेशकों की नजर!

Cochin Shipyard की कमाई का खुला राज, जानें कहां से भर रही जेब, 977% रिटर्न और 21100 करोड़ का ऑर्डर बुक

टाटा मोटर्स का डिमर्जर रिकॉर्ड डेट नजदीक, 1:1 स्प्लिट पर नजर; 33% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर
