टाटा मोटर्स का डिमर्जर रिकॉर्ड डेट नजदीक, 1:1 स्प्लिट पर नजर; 33% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर
29 सितम्बर को बाजार बंद होने के बाद टाटा मोटर्स का शेयर 672.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जो लगभग फ्लैट रहा. कंपनी का मार्केट कैप 2,47,632.97 करोड़ रुपये है. हाल के दिनों में इसमें काफी गिरावट देखने को मिली है. स्टॉक अपने 52-हफ्ते के हाई से 32.54 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

Tata Motors Share Price: टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors इस हफ्ते बाजार में सुर्खियों में रहने वाली है. कंपनी का डिमर्जर रिकॉर्ड डेट अब बस आने ही वाला है. 1:1 स्प्लिट के तहत टाटा मोटर्स दो अलग-अलग लिस्टेड इकाइयों में बंटेगी. इससे पहले कंपनी ने कर्मचारियों को 4,79,746 परफॉर्मेंस शेयर यूनिट्स का बोनस दिया है, जो उनके योगदान के लिए एक इनाम है. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से करीब 33 फीसदी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहे हैं.
टाटा मोटर्स के शेयरों का भाव
29 सितम्बर को बाजार बंद होने के बाद टाटा मोटर्स का शेयर 672.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जो लगभग फ्लैट रहा. कंपनी का मार्केट कैप 2,47,632.97 करोड़ रुपये है.

- पिछले 5 सत्रों में स्टॉक करीब 5 फीसदी गिरा है.
- साल की शुरुआत से अब तक स्टॉक में 10.2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.
- अगर 5 साल की बात करें तो इसने 673 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- स्टॉक अपने 52-हफ्ते के हाई से 32.54 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
कर्मचारियों को मिला बोनस
कंपनी ने जानकारी दी कि नॉमिनेशन और रिम्यूनरेशन कमेटी ने कर्मचारियों को परफॉर्मेंस शेयर यूनिट्स का दूसरा ट्रांच मंजूर कर दिया है. इस बार कुल 4,79,746 यूनिट्स कर्मचारियों और इसकी सब्सिडियरी कंपनियों के पात्र कर्मचारियों को दिए गए हैं.
डिमर्जर का रिकॉर्ड डेट
- कंपनी ने अपने बिजनेस को दो अलग-अलग लिस्टेड यूनिट में बांटने का फैसला लिया है.
- पहली कंपनी कमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस पर फोकस करेगी.
- दूसरी कंपनी पैसेंजर व्हीकल और JLR (Jaguar Land Rover) सेगमेंट पर काम करेगी.
- NCLT ने इस योजना की फाइनल सुनवाई पूरी कर ली है और आदेश रिजर्व रखा है. कंपनी का लक्ष्य है कि 1 अक्टूबर को इफेक्टिव डेट रखते हुए इसे इसी तिमाही में पूरा कर लिया जाए.
- डिमर्जर प्लान के तहत, टाटा मोटर्स के हर शेयर पर निवेशकों को TMLCV का 1 शेयर (फेस वैल्यू 2 रुपये) मिलेगा. यानी स्प्लिट रेशियो 1:1 रहेगा. इसके बाद शेयर प्राइस एडजस्ट होगा.
इसे भी पढ़ें- मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में हलचल, ग्रीन एनर्जी पर फोकस कर रही कंपनी, भाव ₹5 से कम
फाइनेंशियल्स और वैल्यूएशन
- Q1 FY25-26 में कंपनी की आय 1,05,926 करोड़ रुपये रही.
- नेट प्रॉफिट 3,924 करोड़ रुपये और EBITDA 11,687 करोड़ रुपये रहा.
- PE रेशियो 11.69 और PB रेशियो 2.45 है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ये 3 सोलर स्टॉक बनेंगे लंबी रेस के घोड़े! लगातार बढ़ रहा एसेट, एक साल में 48% का रिटर्न, करते हैं ये खास काम

दशहरे से पहले फुस्स हुई इन IPO की लिस्टिंग, निवेशक निराश, किसी ने कराई मामूली कमाई तो कोई फ्लैट डेब्यू के बाद लुढ़का

बाजार में तेजी; सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा चढ़ा, अधिकतर शेयर चढ़े, MPC पर निवेशकों की नजर!
