बाजार में तेजी; सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा चढ़ा, अधिकतर शेयर चढ़े, MPC पर निवेशकों की नजर!

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार मजबूती के साथ खुले, क्योंकि निवेशकों की नजर आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की दूसरे दिन की बैठक पर टिकी रही. एनएसई पर टाइटन, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स रहे, जबकि इंडिगो, आईटीसी और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा दबाव में दिखे. ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी स्मॉलकैप 100 और मिडकैप 100 इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल 0.8 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा, इसके बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में भी 0.6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली.

BSE. Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: महीने के अंतिम कारोबारी दिन, बाजार तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 290 अंकों की तेजी के साथ 80,567 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 58 अंक चढ़कर 24,705 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स मेटल, आईटी और फार्मा शेयरों में तेजी रही थी.

MPC की बैठक पर निवेशकों की नजरें

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार मजबूती के साथ खुले, क्योंकि निवेशकों की नजर आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की दूसरे दिन की बैठक पर टिकी रही. ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी स्मॉलकैप 100 और मिडकैप 100 इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

JSW Infrastructure में गिरावट

आज के शुरुआती कारोबार में JSW Infrastructure के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान शेयर करीब 2 फीसदी गिरकर 316.20 रुपये के भाव पर चले गए. इसके पीछे की वजह है कि कंपनी की सब्सिडियरी Ennore Coal Terminal को GST विभाग से 96.58 करोड़ रुपये के टैक्स, ब्याज और पेनल्टी का शो कॉज नोटिस मिला है.

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

प्रतीक (Symbol)खुला (Open)उच्च (High)निम्न (Low)पिछले बंद (Prev. Close)LTP% परिवर्तन (%Chg)
TITAN3,452.003,474.503,432.603,401.203,469.602.01
ASIANPAINT2,352.002,384.402,352.002,342.602,381.501.66
POWERGRID282.00286.05281.75280.60284.401.36
HINDALCO789.95793.00758.05753.80762.451.15
CIPLA1,488.101,505.801,488.101,480.701,504.701.62
सोर्स-NSE, समय-9:23 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

प्रतीक (Symbol)खुला (Open)उच्च (High)निम्न (Low)पिछले बंद (Prev. Close)LTP% परिवर्तन (%Chg)
HDFC5,557.005,820.005,526.005,707.005,613.50-1.64
ITC407.75407.75404.15407.25405.70-0.38
ETERNAL325.10328.00323.50324.85323.80-0.32
TATAMOTORS672.00674.00667.15672.50670.40-0.31
सोर्स-NSE, समय-9:23 AM

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार ( 9:05 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 19 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
  • निक्केई में 13 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिली थी.
  • हैंग सेंग में 13.88 अंकों की बिकवाली रही थी.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में भी 0.35 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में 294 अंकों की तेजी रही थी.

इसे भी पढ़ें- मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में हलचल, ग्रीन एनर्जी पर फोकस कर रही कंपनी, भाव ₹5 से कम

सोमवार को बाजार में रही गिरावट

कल, 29 सितंबर को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स 62 अंक टूटकर 80,364 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 20 अंक फिसलकर 24,634 पर आ गया. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी रही, जबकि 14 में गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के दौरान सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तर से करीब 500 अंक टूटा और निफ्टी भी डे हाई से लगभग 150 अंक नीचे फिसल गया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.