ग्रे मार्केट में छाया ये IPO, निवेशकों को अभी एक लॉट पर 14400 रुपये का फायदा ! मेटल सेक्टर से जुड़ी है कंपनी

29 सितम्बर 2025 की सुबह तक ओम मेटालोजिक SME IPO का GMP 18 रुपये रहा. इस हिसाब से अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 104 रुपये हो सकता है. यानी निवेशकों को करीब 21 फीसदी का संभावित लाभ मिल सकता है. हालांकि ये अनुमान है जरुरी नहीं कि यही होता नजर आए.

Om Metallogic IPO Image Credit: Canva

Om Metallogic IPO: आज से Om Metallogic का आईपीओ आम निवेशकों के लिए खुल चुका है. एल्युमिनियम स्क्रैप रीसाइक्लिंग का कारोबार करने वाली कंपनी अपना SME IPO लेकर बाजार में उतरी है. कंपनी का यह फिक्स्ड प्राइस इश्यू 22.35 करोड़ रुपये का है और पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. इसके तहत कंपनी 0.26 करोड़ नए शेयर जारी करेगी. लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में शानदार लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं. इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को एक लॉट पर 14,400 रुयये का फायदा हो सकता है.

IPO से जुड़ी अहम जानकारी

ओम मेटालोजिक का IPO 29 सितम्बर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और 1 अक्टूबर 2025 को बंद होगा. इसका प्राइस 86 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

  • लॉट साइज-1600 शेयर
  • न्यूनतम लॉट साइज (रिटेल निवेशक): 2 लॉट यानी 3,200 शेयर और 2,75,200 रुपये
  • HNI निवेशक: कम से कम 3 लॉट यानी 4,800 शेयर, 4,12,800 रुपये का निवेश
  • अलॉटमेंट की तारीख: 3 अक्टूबर 2025
  • लिस्टिंग: 7 अक्टूबर 2025 को BSE SME पर

बुक रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार

इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर Corporate Makers Capital Ltd., रजिस्ट्रार Skyline Financial Services Pvt. Ltd. और मार्केट मेकर Prabhat Financial Services Ltd. है.

कैसा है GMP?

29 सितम्बर 2025 की सुबह तक ओम मेटालोजिक SME IPO का GMP 18 रुपये रहा. इस हिसाब से अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 104 रुपये हो सकता है. यानी निवेशकों को करीब 21 फीसदी का संभावित लाभ मिल सकता है. हालांकि ये अनुमान है जरुरी नहीं कि यही होता नजर आए.

कंपनी की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की आय में 55 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि नेट प्रॉफिट (PAT) 86 फीसदी उछल गया. मजबूत नतीजों ने निवेशकों की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं.

कंपनी का कारोबार

2011 में स्थापित ओम मेटालोजिक लिमिटेड एल्युमिनियम-बेस्ड स्क्रैप को रीसायकल कर हाई क्वालिटी वाले एल्युमिनियम अलॉय बनाती है. ये अलॉय क्यूब, इंगट, शॉट्स और नॉच बार्स के रूप में तैयार किए जाते हैं. कंपनी के उत्पाद ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रिकल ट्रांसमिशन और फूड पैकेजिंग जैसी इंडस्ट्रीज में काम आते हैं. इसकी खासियत हल्के वजन के साथ मजबूती और जंग-रोधी क्षमता है. कंपनी के पास अत्याधुनिक प्लांट्स हैं जिनकी मासिक प्रोडक्शन क्षमता 800 टन है. कंपनी का नेटवर्क घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.