खपत से कमाइए पैसा! मोतीलाल ओसवाल कंजंप्शन फंड लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास
भारत में तेजी से बदलती खपत आदतें अब निवेश की दुनिया में बड़ा मौका बनने जा रही हैं. शहरीकरण, बढ़ती आमदनी और बदलती प्राथमिकताएं एक नई तस्वीर बना रही हैं, जो निवेशकों को लंबे समय में खास रिटर्न दे सकती है. इस बदलाव से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है.

भारत में बढ़ती आय, शहरीकरण और बदलते जीवनस्तर ने खपत (Consumption) को देश की अर्थव्यवस्था की सबसे बड़ी ताकत बना दिया है. इसी ट्रेंड को पकड़ने के लिए मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (MOMF) ने नया स्कीम पेश किया है.
कंपनी ने मोतीलाल ओसवाल कंजंप्शन फंड लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसका न्यू फंड ऑफर (NFO) 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक खुला रहेगा. इस फंड का मकसद भारत की लॉन्ग टर्म की खपत वृद्धि से निवेशकों को फायदा दिलाना है.
खपत में हो रहा बड़ा बदलाव
भारत की जीडीपी का 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा खपत से आता है. पहले जहां खर्च ज्यादातर जरूरी सामान पर होता था, वहीं अब लोग डिस्क्रिशनरी और प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. इनमें ऑटोमोबाइल, रिटेल, फाइनेंशियल सर्विसेज, ड्यूरेबल्स और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स शामिल हैं.
कंपनी का फोकस और रणनीति
मोतीलाल ओसवाल एएमसी के एमडी और सीईओ प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि यह फंड भारत की बदलती खपत थीम पर केंद्रित रहेगा. कंपनी अपने QGLP इन्वेस्टिंग फ्रेमवर्क के जरिए ऐसे क्वालिटी बिजनेस में निवेश करेगी जो लंबे समय तक मजबूत रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं.
यह भी पढ़ें: सरकार के EV चार्जिंग स्टेशन मिशन में इस कंपनी को सीधा फायदा, रिकॉर्ड ऑर्डर के साथ 91 देशों में बिजनेस; स्टॉक भी दमदार
इस स्कीम को निकेत शाह (CIO एवं फंड मैनेजर–इक्विटी), वरुण शर्मा, भालचंद्र शिंदे, राकेश शेट्टी और सुनील सावंत मिलकर संभालेंगे. फंड का फोकस संगठित रिटेल, डिजिटल सर्विसेज, कंजंप्शन सपोर्ट करने वाली फाइनेंशियल सर्विसेज और चुनिंदा ड्यूरेबल्स व अपैरल सेक्टर पर रहेगा.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

100 रुपये से शुरू करें Nifty 50 में निवेश, Zerodha ने लॉन्च किया दो नए Index Fund का NFO

DSP Mutual Fund ने लॉन्च किया Flexi Cap Quality 30 ETF, 25 सितंबर से खुलेगा NFO

JioBlackRock फ्लेक्सी कैप NFO निवेश के लिए आज से ओपन, जानें- कितना करना होगा निवेश और कब होगा बंद
