Bajaj Finserv समेत ये 3 कंपनियां कम EMI पर दे रही हैं मेडिकल लोन, 1.5% तक हो सकती है प्रोसेसिंग फीस; यहां चेक करें डिटेल
डिजिटल प्लेटफॉर्म बिना ब्याज या कम ब्याज EMI देते हैं, लेकिन बैंक और NBFC सामान्य ब्याज लेते हैं, जो पर्सनल लोन जैसा होता है. बजाज फिनसर्व, फाइब, अरोग्य मित्रा मेडिकल लोन के अच्छे विकल्प हो सकते है. इनमें से ज्यादातर बिना ब्याज EMI देते हैं, और आपको अपनी सुविधा के हिसाब से समयसीमा चुनने की आजादी मिलती है.

Medical Loan: अचानक मेडिकल इमरजेंसी आपके फाइनेंशियल प्लान को बिगाड़ सकती है. अगर आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है, तो कम ब्याज या बिना ब्याज वाले मेडिकल लोन आपकी मदद कर सकते हैं. आजकल कई डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म मेडिकल खर्चों के लिए बिना ब्याज या कम ब्याज वाले EMI लोन दे रहे हैं. ऐसे में आइए Bajaj Finserv, Fibe, Arogya Mitra और HexaHealth के मेडिकल लोन के बारे में विस्तार से जानते है.
बजाज फिनसर्व हेल्थ (Bajaj Finserv Health)
बजाज फिनसर्व मेडिकल लोन देता है. इसमें आपको कोई ब्याज नहीं देना पड़ता. आप 4 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इस लोन से आप बेरिएट्रिक, कॉस्मेटिक, और डेंटल सर्जरी जैसे कई इलाज करवा सकते हैं. यह लोन देश भर के 1200 से ज्यादा अस्पतालों में इस्तेमाल हो सकता है. आप अपनी सुविधा के हिसाब से EMI चुन सकते हैं.
कौन ले सकता है लोन?
- आपको भारत का नागरिक होना चाहिए.
- उम्र 23 से 60 साल (नौकरी करने वाले) या 65 साल (खुद का बिजनेस करने वाले) होनी चाहिए.
- आपके पास नियमित इनकम होनी चाहिए.
जरूरी डॉक्यूमेंट
- पहचान के लिए आधार कार्ड या कोई अन्य ID.
- आय का सबूत (सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट).
- अगर आप पहले से बजाज के ग्राहक हैं, तो सिर्फ इनकम का सबूत देना होगा.
फाइब (Fibe)
फाइब एक बड़ा डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है. यह 10 लाख रुपये तक का मेडिकल लोन देता है. इसमें कम ब्याज वाली EMI होती है और आपको कोई शुरुआती पेमेंट नहीं करनी पड़ती. आप 3 महीने से 36 महीने तक EMI चुका सकते हैं. अगर आप लोन जल्दी चुकाना चाहें, तो कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता. फाइब ने Laxmi Dental के साथ मिलकर डेंटल लोन भी शुरू किया है. इसमें 15000 से 5 लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज EMI में मिलता है. Laxmi Dental के पास देश भर में 22000 डेंटिस्ट का नेटवर्क है.
कौन ले सकता है लोन?
- उम्र 19 से 60 साल होनी चाहिए.
- भारत का निवासी होना चाहिए.
- कम से कम 15000 रुपये मासिक इनकम होनी चाहिए.
जरूरी दस्तावेज:
- एक फोटो.
- पहचान के लिए पासपोर्ट, आधार, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस.
- ऐड्रेस प्रूफ (पासपोर्ट, किराया करार, यूटिलिटी बिल, वोटर ID).
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप.
अरोग्य मित्रा (Arogya Mitra)
अरोग्य मित्रा एक स्टार्टअप है. यह गरीब और ग्रामीण इलाकों में अच्छी मेडिकल सुविधाएं देता है. यह 5 लाख रुपये तक का बिना ब्याज मेडिकल लोन देता है. आप 3 से 12 महीने में EMI चुका सकते हैं.
कौन ले सकता है लोन?
- उम्र 18 से 65 साल होनी चाहिए.
- भारत का निवासी होना चाहिए.
- कम से कम 15,000 रुपये मासिक इनकम होनी चाहिए.
- आप नौकरीपेशा या खुद का बिजनेस करने वाले हो सकते हैं.
जरूरी दस्तावेज
- पहचान के लिए पैन कार्ड या आधार कार्ड.
- पते का सबूत (यूटिलिटी बिल, पासपोर्ट, किराया करार).
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, जिसमें सैलरी क्रेडिट दिखे.
- बिजनेस का सबूत (दुकान का रजिस्ट्रेशन, GST रजिस्ट्रेशन, प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स).
लोन लेने से पहले प्रोसेसिंग फी जरूर चेक करें. यह फी 1.5 फीसदी से 4 फीसदी तक हो सकती है. डिजिटल प्लेटफॉर्म बिना ब्याज या कम ब्याज EMI देते हैं, लेकिन बैंक और NBFC सामान्य ब्याज लेते हैं, जो पर्सनल लोन जैसा होता है. बजाज फिनसर्व, फाइब, अरोग्य मित्रा मेडिकल लोन के अच्छे विकल्प हो सकते है. इनमें से ज्यादातर बिना ब्याज EMI देते हैं, और आपको अपनी सुविधा के हिसाब से समयसीमा चुनने की आजादी मिलती है.
Latest Stories

सोने के सिक्के पर लगता है कितना मेकिंग चार्ज व GST, खरीदने से पहले जान लें ये बात, नहीं तो होगा नुकसान

UPS में मिलते हैं इनकम टैक्स के ये फायदे, स्विच करने से पहले आपको जरुर जानना चाहिए, 30 सितंबर है डेडलाइन

इस फिनटेक कंपनी पर चला RBI का डंडा, BNPL पर रोक, Swiggy-Zomato जैसे 26000 मर्चेंट नहीं ले पाएंगे पेमेंट
