Baal Aadhaar Card: 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों का कैसे बनेगा आधार कार्ड, जानें फायदे और पूरी प्रक्रिया

बाल आधार कार्ड पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया जाने वाला आधार कार्ड है. इसमें फोटो, नाम, जन्म तिथि और माता-पिता की जानकारी दर्ज होती है और यह पहचान एवं पते का प्रमाण माना जाता है. यह कार्ड बच्चों के लिए सरकारी योजनाओं, स्कूल एडमिशन और स्वास्थ्य सेवाओं में बेहद जरूरी है.

आधार कार्ड Image Credit: Avishek Das/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

आज के समय में आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. बैंक खाता खुलवाने से लेकर स्कूल एडमिशन, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट्स के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. यह 12 अंकों की यूनिक आईडी होती है, जिसे UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) जारी करता है.

छोटे बच्चों के लिए UIDAI ने आधार का एक खास वर्जन बनाया है, जिसे बाल आधार कहा जाता है. यह पांच साल से कम उम्र के बच्चों को जारी किया जाता है. इसमें बच्चे का नाम, फोटो, जन्म तिथि और लिंग दर्ज होता है और यह माता-पिता के आधार कार्ड से लिंक रहता है.

बाल आधार क्या होता है?

बाल आधार कार्ड पांच साल से छोटे बच्चों के लिए बनाया जाता है. इस उम्र में बच्चों के बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन) स्थिर नहीं होते, इसलिए कार्ड में केवल फोटो और सामान्य जानकारी ली जाती है. माता-पिता के आधार नंबर से इसे जोड़ा जाता है ताकि बच्चे की पहचान आसानी से प्रमाणित हो सके.

कहां बनवाया जा सकता है बाल आधार?

किसी भी आधार सेवा केंद्र या एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कई सरकारी और निजी अस्पतालों में जन्म के समय ही बच्चे का आधार नामांकन करने की सुविधा भी उपलब्ध है. वहां जन्म प्रमाण पत्र और आधार एक साथ बन सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि बाल आधार के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया क्या है.

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर Book an Appointment चुनें.
  • शहर और मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई करें.
  • अपने नजदीकी आधार केंद्र और समय का चयन करें.

ऑफलाइन प्रोसेस

  • नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं.
  • फॉर्म भरें और बच्चे के दस्तावेज जमा करें.
  • माता-पिता को अपनी बायोमेट्रिक जानकारी और आधार दिखाना होगा.
  • प्रोसेस पूरा होने के बाद एक Acknowledgment Slip मिलेगी, जिसमें एनरोलमेंट ID होगी. इसी ID से आप ऑनलाइन स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं.
  • लगभग 60 से 90 दिन में बाल आधार कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा.

बाल आधार बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल डिस्चार्ज स्लिप
  • माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड
  • पता प्रमाण (Parent’s Aadhaar Address या स्थानीय प्राधिकरण द्वारा जारी सर्टिफिकेट)

बाल आधार की फीस

पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बाल आधार पूरी तरह मुफ्त है. नामांकन या कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता. 5 साल की उम्र में बच्चे के फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटो दोबारा अपडेट करना अनिवार्य है. यह अपडेट भी निशुल्क होता है.

कब जरूरी है अपडेट करना?

  • 5 साल की उम्र पर: बच्चे के फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और फोटो अनिवार्य रूप से लिए जाते हैं.
  • 15 साल की उम्र पर: फिर से पूरा बायोमेट्रिक और फोटो री-एनरोलमेंट करना होता है.
  • 5 और 15 साल के बीच जरूरत पड़ने पर मामूली शुल्क देकर आधार केंद्र पर जानकारी अपडेट की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- सिलेंडर डिलीवरी में नहीं होगी देरी, सिम कार्ड की तरह बदल सकेंगे गैस कंपनी; आ रहा है LPG पोर्टेबिलिटी फ्रेमवर्क