₹65475 करोड़ तक का दमदार ऑर्डर बुक, ये ट्रांसमिशन स्टॉक निवेशकों के लिए बन सकता है पावरहाउस; रखें रडार पर
भारत का पावर ट्रांसमिशन सेक्टर निवेशकों के लिए बड़े अवसर लेकर आया है. इन कंपनियों के पास 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की मजबूत ऑर्डर बुक है. इनमें कल्पतरु प्रोजेक्ट्स 65,475 करोड़ रुपये और KEC इंटरनेशनल 40,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक के साथ सबसे आगे हैं. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत पकड़ रखने वाली ये कंपनियां निवेशकों के लिए भविष्य में पावरहाउस साबित हो सकती हैं.

Transmission Stocks: भारत का पावर ट्रांसमिशन सेक्टर इस समय निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसकी मुख्य वजह है सेक्टर की प्रमुख कंपनियों की रिकॉर्ड ऑर्डर बुक, जो उनके भविष्य के रेवेन्यू के लिए एक मजबूत गारंटी के साथ देश के बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए भी अहम है. कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके पास अब 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की ऑर्डर बुक है, जो आने वाले दिनों में उनके विकास को मजबूत कर सकती है. तो चलिए आपको बताते हैं उन कंपनियों के बारे में और साथ ही जानेंगे इनका प्रदर्शन कैसा रहा है.
हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड (Hitachi Energy India Limited)
बेंगलुरु स्थित इस कंपनी ने 30 जून, 2025 तक अपनी अब तक की सबसे बड़ी ऑर्डर बैकलॉग 29,125.3 करोड़ रुपये दर्ज की है. केवल Q1 FY26 में ही कंपनी को 11,339.2 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. 85,455 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी के शेयर शुक्रवार को 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 19,109 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Kalpataru Projects International Limited)
इस कंपनी के पास सबसे मजबूत ऑर्डर बुक है, जिसकी कुल कीमत 65,475 करोड़ रुपये है. इसमें से 26,725 करोड़ रुपये (41 फीसदी) का योगदान अकेले ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) सेगमेंट का है. 21,195 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.10 फीसदी गिरकर 1,241.30 रुपये पर पहुंच गया है.
KEC इंटरनेशनल लिमिटेड (K E C International Limited)
1945 में स्थापित इस वैश्विक EPC कंपनी के पास 40,000 करोड़ रुपये से अधिक की मजबूत ऑर्डर बुक है. T&D सेगमेंट का इसमें सबसे बड़ा योगदान है, जो 26,000 करोड़ रुपये (60 फीसदी) है. कंपनी का व्यवसाय संतुलित है, जिसमें 65 फीसदी ऑर्डर घरेलू बाजार से और 35 फीसदी अंतरराष्ट्रीय बाजार से प्राप्त हुए हैं. 22,505 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली कंपनी का शेयर शुक्रवार को 2.63 फीसदी गिरकर 846.05 रुपये पर पहुंच गया है.
ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड (Transrail Lighting Limited)
इस कंपनी के पास 15,637 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है, जिसमें 93 फीसदी हिस्सा पावर T&D सेगमेंट का है. कंपनी की ऑर्डर बुक में 60 फीसदी हिस्सा घरेलू और 40 फीसदी हिस्सा अंतरराष्ट्रीय बाजार से है. 9,862 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.85 फीसदी की गिरावट के साथ 734.65 रुपये पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: न्यूक्लियर पावर में ये कंपनी करने वाली है बड़ा धमाका, ₹42000 करोड़ कर रही खर्च; 5 साल में शेयर ने दिया 295% रिटर्न
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

न्यूक्लियर पावर में ये कंपनी करने वाली है बड़ा धमाका, ₹42000 करोड़ कर रही खर्च; 5 साल में शेयर ने दिया 295% रिटर्न

इन 5 मिड-कैप स्टॉक्स में म्यूचुअल फंड्स ने दिखाई दिलचस्पी, बढ़ाई हिस्सेदारी; 5 साल में 300% से ज्यादा चढ़ा भाव

मुकुल अग्रवाल का बड़ा दांव! इस सेमीकंडक्टर कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, 5 साल में 5335% चढ़ा भाव; देखें डिटेल

9 महीने में 400% से ज्यादा उछले शेयर, इन स्टॉक पर टैरिफ और जियोपॉलिटिकल टेंशन का नहीं पड़ा असर; जानें लिस्ट में कौन



