India-Pakistan Asia Cup: दुबई में फाइनल्स का रोमांच, जानें वीनिंग और रनर-अप टीम को कितनी मिलेगी इनामी राशि

एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहा है. इस मैच को लेकर दर्शकों के बीच जितनी दिलचस्पी है उतनी ही जिज्ञासा इस बात को लेकर भी है कि जीतने वाली टीम को कितने रुपये का इनाम मिलेगा. आइए समझते हैं.

भारत पाक एशिया कप Image Credit: @PTI

Ind Pak Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 28 सितंबर को दुबई में फिलहाल खेला जा रहा है. मैच के नतीजों को लेकर दर्शकों के बीच जितनी उत्सुकता है उतनी इस बात को जानने की भी है कि इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को इनाम के तौर पर कितने रुपये मिलेंगे. ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार टूर्नामेंट के विजेता को तकरीबन 3 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 2.6 करोड़ रुपये) का इनाम दिया जा सकता है. यह रकम पिछले सीरीज की तुलना में कहीं ज्यादा है और इससे टूर्नामेंट की बढ़ती लोकप्रियता और व्यावसायिक सफलता का अंदाजा भी लगाया जा सकता है.

इनामी राशि में बड़ा इजाफा

पिछले संस्करणों की तुलना में इस बार विजेता टीम की इनामी राशि में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. 2022 में विजेता टीम को 2 लाख डॉलर दिए गए थे. 2023 में थोड़ा इजाफा करते हुए  राशि को बढ़ाकर 2.5 लाख डॉलर कर दिया गया था. 2025 में इसे राशि और बढ़ी और वह 3 लाख डॉलर कर दिया गया है. वहीं, रनर-अप टीम को 1.5 लाख डॉलर (करीब 1.3 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन यह बढ़ोतरी साफ तौर पर टूर्नामेंट की बढ़ती प्रतिष्ठा और स्पॉन्सरशिप वैल्यू को दर्शाती है.

खिलाड़ियों के लिए अलग पुरस्कार

टीम इनाम के अलावा खिलाड़ियों के लिए भी कई पुरस्कार रखे गए हैं, जिनमें मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज शामिल हैं. पिछले साल (2023) भारत के कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था, जिसके लिए उन्हें 15,000 डॉलर (करीब 12 लाख रुपये) मिले थे. वहीं, फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ 5,000 डॉलर (करीब 4.43 लाख रुपये) दिए गए थे.

भारत-पाकिस्तान पहली बार फाइनल में आमने-सामने

एशिया कप का इतिहास 41 साल पुराना है, लेकिन भारत और पाकिस्तान पहली बार फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ उतरकर खेल रहे हैं. क्रिकेट लवर्स के लिए यह मुकाबला किसी महाकुंभ से कम नहीं होगा. इससे पहले टूर्नामेंट के ग्रुप और सुपर-4 मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हराया था. आंकड़ों की बात करें तो, पाकिस्तान अब तक खेले गए 15 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में से 12 बार भारत से हार चुका है.

दुबई स्टेडियम खचाखच भरा

फाइनल मैच के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के सभी 28,000 टिकट पूरी तरह बिक चुके हैं. आयोजकों के मुताबिक, स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा और हर सीट पर दर्शक मौजूद होंगे. ग्रुप स्टेज के दौरान भी भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में भारी भीड़ उमड़ी थी. 14 सितंबर को हुए मुकाबले में करीब 20,000 दर्शक स्टेडियम पहुंचे. 21 सितंबर को सुपर-4 मैच में 17,000 दर्शकों ने मैच का लुत्फ उठाया. इस बार फाइनल में दर्शकों का उत्साह कई गुना बढ़ा हुआ है और इसे क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक इंडो-पाक मुकाबलों में से एक माना जा रहा है.