मुकुल अग्रवाल का बड़ा दांव! इस सेमीकंडक्टर कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, 5 साल में 5335% चढ़ा भाव; देखें डिटेल
भारत का सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रहा है. इस बात का प्रमाण ये कंपनी है जो शेयर प्राइस से लेकर रिटर्न और भरोसे के मोर्चे पर काफी आगे है. इस कंपनी में बड़े निवेशक मुकुल अग्रवाल ने भी भरोसा बढ़ाते हुए अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

ASM Technologies Share Return: भारत का सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रहा है और अनुमान है कि यह 2026 तक 64 बिलियन डॉलर का हो जाएगा. इस बढ़ोतरी के पीछे घरेलू मांग में इजाफा और बड़ी कंपनियों के निवेश का योगदान है. इस सेमीकंडक्टर बढ़त के बीच एक कंपनी ने अपना विस्तार काफी तेजी से किया है. जिस कंपनी की हम बात कर रहे हैं उसका नाम ASM Technologies Ltd है. इस कंपनी में बड़े निवेशक मुकुल अग्रवाल का भी पैसा लगा हुआ है. अग्रवाल ने इस कंपनी में पिछले स्टेक के मुकाबले अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. आइए विस्तार में इसके बारे में जानते हैं.
ASM Technologies के शेयरों की हालिया स्थिति
ASM Technologies Ltd. के शेयर शुक्रवार, 26 सितंबर को 5 फीसदी की गिरावट के साथ 4,139.90 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयर ने 4.81 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, सालभर के दौरान इसके शेयर ने 146.72 फीसदी का रिटर्न दिया है. लॉन्ग टर्म में कंपनी का रिटर्न और भी दमदार हो गया. 5 साल में स्टॉक का भाव 5,335 फीसदी तक चढ़ा है. एएसएम टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप 5,811 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
मुकुल अग्रवाल ने बढ़ाई हिस्सेदारी
सितंबर 2025 में निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया. उनका शेयरहोल्डिंग 762,500 शेयर (6.48 फीसदी) से बढ़कर 1,525,000 शेयर (10.86 फीसदी) हो गया. इस 762,500 शेयर के अतिरिक्त निवेश से यह संकेत मिलता है कि उन्होंने कंपनी के भविष्य और विकास क्षमता में भरोसा बढ़ा लिया है.
क्या है ASM Technologies का कारोबार?
ASM Technologies Limited इंजीनियरिंग सर्विसेज और डिजाइन-लैड मैन्युफैक्चरिंग में वैश्विक स्तर पर लीडिंग कंपनी है. कंपनी ER&D (Engineering, Research & Development) और डिजाइन-लैड मैन्युफैक्चरिंग में संपूर्ण सॉल्यूशन प्रदान करती है. इसकी प्रमुख वैश्विक उपस्थिति में USA, Singapore, UK, Canada, Japan और Mexico शामिल हैं. ASM के पास चार मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं और उसने HHV के साथ JV और Semcon India का पूरा अधिग्रहण जैसी रणनीतिक निवेश की है. मालूम हो कि ASM खुद चिप्स का निर्माण नहीं करता, लेकिन सेमीकंडक्टर वैल्यू चेन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह सेमीकंडक्टर टूल्स और सब सिस्टम के डिजाइन और इंजीनियरिंग, प्रिसिजन कंपोनेंट्स का निर्माण, और R&D सेवाओं में सक्रिय है.
नए निवेश और विस्तार योजनाएं
ASM Technologies ने हाल ही में तमिलनाडु सरकार के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत कंपनी 250 करोड़ रुपये का निवेश करके 5 एकड़ में नई डिजाइन फैसेलिटी की शुरुआत करेगी. यह कदम ASM की ESDM और प्रिसिजन इंजीनियरिंग क्षमताओं को मजबूत करेगा और तमिलनाडु के टेक मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम में कंपनी की स्थिति को और बढ़ाएगा.
इसी तरह, ASM ने कर्नाटक सरकार के साथ 510 करोड़ रुपये के निवेश के लिए MoU पर भी हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत कंपनी दो अत्याधुनिक फैक्ट्रियां स्थापित करेगी, नई इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग नौकरियां पैदा होंगी और डिजाइन-लैड मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार होगा. यह पहल भारत की सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन में नेतृत्व को मजबूत करेगी.
कैसी है वित्तीय स्थिति?
ASM Technologies ने Q1FY26 में जबरदस्त वित्तीय प्रदर्शन दिखाया. कंपनी का रेवेन्यू 53 करोड़ रुपये से बढ़कर 123 करोड़ रुपये हो गया, यानी 132 फीसदी की वृद्धि. नेट प्रॉफिट 3 करोड़ रुपये से बढ़कर 16 करोड़ रुपये हो गया, यानी 433 फीसदी की वृद्धि, जो बेहतर मार्जिन और कुशल लागत प्रबंधन को दर्शाता है. कुल मिलाकर, ASM Technologies Ltd. न केवल भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम में अहम भूमिका निभा रही है, बल्कि भारी निवेश और तेज वित्तीय बढ़ोतरी के जरिए अपने भविष्य के लिए मजबूत नींव भी रख रही है.
ये भी पढ़ें- 5 साल में 1878% का मल्टीबैगर रिटर्न, FMCG सेगमेंट में कंपनी तेजी से फैला रही पैर; सोमवार को फोकस में शेयर
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

₹65475 करोड़ तक का दमदार ऑर्डर बुक, ये ट्रांसमिशन स्टॉक निवेशकों के लिए बन सकता है पावरहाउस; रखें रडार पर

न्यूक्लियर पावर में ये कंपनी करने वाली है बड़ा धमाका, ₹42000 करोड़ कर रही खर्च; 5 साल में शेयर ने दिया 295% रिटर्न

इन 5 मिड-कैप स्टॉक्स में म्यूचुअल फंड्स ने दिखाई दिलचस्पी, बढ़ाई हिस्सेदारी; 5 साल में 300% से ज्यादा चढ़ा भाव
