9 महीने में 400% से ज्यादा उछले शेयर, इन स्टॉक पर टैरिफ और जियोपॉलिटिकल टेंशन का नहीं पड़ा असर; जानें लिस्ट में कौन

2025 में कई मल्टीबैगर स्टॉक्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इन कंपनियों ने 400 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की है. टैरिफ और जियोपॉलिटिकल टेंशन का असर इन स्टॉक्स पर नहीं पड़ा और इन्होंने लगातार मार्केट में बेहतर प्रदर्शन किया है. एक समय गुमनाम मानी जाने वाली कंपनियां आज निवेशकों की पहली पसंद बन चुकी हैं.

मल्टीबैगर स्टॉक. Image Credit: Canva

Multibagger Stocks: निवेशक अक्सर उन स्टॉक पर दांव लगाते हैं जिनमें बेहतर ग्रोथ की संभावना होती है और जिनका प्रदर्शन अच्छा होता है. जियोपॉलिटिकल टेंशन और ट्रम्प की टैरिफ पॉलिसी के कारण इस साल मार्केट में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है. हालांकि इस दौरान भी कई कंपनियां ऐसी रही हैं जो विजेता बनकर निकली हैं. आज हम बात करेंगे उन कंपनियों के बारे में जिनके बारे में एक साल पहले कोई चर्चा भी नहीं कर रहा था, लेकिन आज वे निवेशकों की पसंद बन गई हैं. तो चलिए ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक्स के बारे में जानते हैं, जिन्होंने 2025 में अब तक शानदार रिटर्न दिया है.

Apollo Micro Systems

Apollo Micro Systems इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रो-मैकेनिकल प्रोडक्ट के डिजाइन, विकास, असेंबली और परीक्षण का काम करती है. अगर शेयर की बात करें तो शुक्रवार को इसका शेयर 4.99 फीसदी गिरकर 324.65 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि पिछले एक महीने में इसमें 33.33 फीसदी की तेजी आई है. अगर सिर्फ 2025 का रिकॉर्ड देखें तो इस साल इसने 181.13 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Indokem Ltd

इंडोकेम इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि बाजार से लगभग भुला दिए गए कारोबार भी कभी शानदार वापसी कर सकते हैं. 1946 में स्थापित यह छोटी कंपनी स्पेशलिटी केमिकल्स के क्षेत्र में काफी समय तक गुमनामी में रही. पहले यह डाई (रंग), सहायक रसायन और कैपेसिटर जैसी चीजें बनाती थी.

अगर शेयर की बात करें तो शुक्रवार को यह 2 फीसदी उछलकर 507.80 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक महीने में इसमें 29.21 फीसदी की तेजी आई है. 2025 में अब तक इसके शेयर में 416.37 फीसदी की तेजी आई है.

Axiscades Technologies

Axiscades Technologies एक ऐसी कंपनी है जो एयरोस्पेस, डिफेंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में तकनीकी सल्यूशन मुहैया कराती है. भारत दुनिया में एक भरोसेमंद डिफेंस और एयरोस्पेस पार्टनर के रूप में अपनी पहचान बना रहा है और इस बदलाव का सीधा फायदा Axiscades जैसी कंपनियों को मिल रहा है.

अगर शेयर की बात करें तो शुक्रवार को इसका शेयर 1.98 फीसदी गिरकर 1640.40 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक महीने में इसमें 28.14 फीसदी की तेजी आई है. अगर 2025 की बात करें तो इस साल अब तक यह 158.76 फीसदी बढ़ चुका है.

यह भी पढ़ें: शराब से लेकर इंजीनियरिंग और केबल बनाने वाली कंपनियों तक, IPO के लिए फाइल किया DRHP; अरबों जुटाने की तैयारी

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.