शराब से लेकर इंजीनियरिंग और केबल बनाने वाली कंपनियों तक, IPO के लिए फाइल किया DRHP; अरबों जुटाने की तैयारी

प्राइमरी मार्केट में निवेशकों के लिए तीन कंपनियां नए अवसर लेकर आने की तैयारी में हैं. Laser Power and Infra Ltd, Behari Lal Engineering Ltd और Alcobrew Distilleries India Ltd ने SEBI के पास अपने IPO के लिए DRHP दाखिल किया है. ये कंपनियां अलग-अलग इंडस्ट्री से जुड़ी हैं और अपनी पूंजी मजबूत करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाएंगी.

IPO का बाजार Image Credit: FreePik

3 Companies Files DRHP for IPO: भारतीय शेयर बाजार में प्राइमरी मार्केट में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए कई नए मौके आने वाले समय में सामने आने वाले है. दरअसल तीन कंपनियों ने अपने आईपीओ के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किए हैं. इनमें Laser Power and Infra Ltd (LPIL), Behari Lal Engineering Ltd, Alcobrew Distilleries India Ltd शामिल हैं. ये सभी कंपनियां अलग-अलग इंडस्ट्री से जुड़ी हैं और इनकी योजना नई पूंजी जुटाकर अपने बिजनेस को और मजबूत करने की है. आइए सभी की जानकारी देते हैं.

Laser Power and Infra Ltd

Laser Power and Infra Ltd (LPIL) कोलकाता बेस्ड एक केबल और कंडक्टर बनाने वाली कंपनी है. कंपनी ने कुल 1,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है, जिसमें 800 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 400 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल हैं. OFS के अंतर्गत प्रमोटर्स दीपक गोयल, राखी गोयल और देवेश गोयल क्रमशः 225 करोड़ रुपये, 50 करोड़ रुपये और 125 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. कंपनी का उद्देश्य जुटाई गई राशि से 600 करोड़ रुपये तक का कर्ज चुकाना और बाकी राशि सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए खर्च करना है.

कारोबार और वित्तीय स्थिति

LPIL के पास पश्चिम बंगाल में तीन प्रोडक्शन यूनिट्स हैं, जिनकी कुल क्षमता 73,100 MT है. FY25 में कंपनी ने 2,570 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 106 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. इसके प्रमुख ग्राहक भारतीय रेल, टाटा पावर की वितरण कंपनियां और कई प्राइवेट EPC कंपनियां हैं.

Behari Lal Engineering Ltd

Behari Lal Engineering Ltd पंजाब की इंजीनियरिंग कंपनी है, जो इंजीनियरिंग कास्टिंग, अलॉय स्टील प्रोडक्ट्स और मेटल रोल्स का निर्माण करती है. कंपनी ने 110 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 78.54 लाख शेयर OFS के जरिए पूंजी जुटाने की योजना बनाई है. इन फंड का इस्तेमाल मुख्य रूप से कैपेक्स, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों में किया जाएगा. मंडी गोबिंदगढ़ में दो प्रोडक्शन यूनिट्स में कंपनी अपने प्रोडक्ट तैयार करती है.

वित्तीय स्थिति कैसी है?

FY25 में Behari Lal Engineering का रेवेन्यू 508 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 53 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने अब तक 1,600 से अधिक ग्राहकों को भारत के 19 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में अपने उत्पाद सप्लाई किए हैं, साथ ही 15 देशों में भी एक्सपोर्ट करती है.

Alcobrew Distilleries India Ltd

Alcobrew Distilleries India Ltd गुरुग्राम की एक प्रमुख शराब निर्माता कंपनी है. यह White & Blue, Golfer’s Shot, White Hills और One More जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स के लिए जानी जाती है. कंपनी ने 258.26 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1.8 करोड़ शेयर OFS के माध्यम से आईपीओ की योजना बनाई है. कंपनी इस राशि का इस्तेमाल बिजनेस विस्तार, वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों में करेगी.

कारोबार और वित्तीय स्थिति?

Alcobrew के दो प्रोडक्शन प्लांट हैं- सोलन (हिमाचल प्रदेश) और डेरा बस्सी (पंजाब). FY25 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 1,615.01 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 69.45 करोड़ रुपये रहा. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को 20+ देशों में एक्सपोर्ट करती है, जिनमें अफ्रीका, एशिया और मिडिल ईस्ट के प्रमुख बाजार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- IPO के सुस्त GMP को मिली रफ्तार, आशीष कचोलिया और बड़े निवेशकों के हाथ बढ़ाते ही चढ़ा प्रीमियम

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.