UP में बनेंगे 10,866 फ्लैट्स, RERA ने दी 21 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी; 7,035 करोड़ का होगा निवेश
यूपी RERA ने राज्य में 21 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है. इनमें से 8 प्रोजेक्ट्स गौतमबुद्ध नगर के हैं. अधिकारियों ने बताया हर महीने प्रोजेक्टों के रजिस्ट्रेशन के आवेदनों को मंजूरी दी जा रही है. प्राधिकरण की 184वीं बोर्ड बैठक में 26 प्रोजेक्टों को रखा गया. एक को खारिज किया गया. जबकि, 4 होल्ड पर हैं.

UP RERA Projects: उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ा बूस्ट मिला है. उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (UP RERA) ने 21 नए प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दे दी है. इन प्रोजेक्ट्स की कुल लागत 7,035 करोड़ रुपये है और इनके जरिए 10,866 नए हाउसिंग और कमर्शियल यूनिट्स बनाए जाएंगे. यह मंजूरी अथॉरिटी की 184वीं बैठक में दी गई, जिसकी अध्यक्षता यूपी RERA चेयरमैन संजय भूसरड्डी ने की.
किन प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी?
UP RERA ने अपने बयान में कहा कि इन 21 प्रोजेक्ट्स की मंजूरी राज्य में रियल एस्टेट विकास की रफ्तार को दिखाती है. चेयरमैन संजय भूसरड्डी ने बताया कि लगभग 11,000 नए यूनिट्स जुड़ने से अलग-अलग आय वर्गों के लोगों की हाउसिंग जरूरतें पूरी होंगी. साथ ही, 7,035 करोड़ रुपये के निवेश से प्रदेश में रोजगार और आर्थिक अवसर भी बढ़ेंगे.
इसे भी पढ़ें- पहले भी भिड़ चुके भारत-पाक के दिग्गज खिलाड़ी, इन 5 झगड़ों ने जमकर बढ़ाया मैच का पारा; गंभीर-अफरीदी का किस्सा है मशहूर
किन शहरों में आएंगे प्रोजेक्ट्स?
ये प्रोजेक्ट्स प्रदेश के कई बड़े शहरों में शुरू होंगे. इनमें गौतम बुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, लखनऊ, मथुरा, आगरा, बरेली, वाराणसी और बाराबंकी शामिल हैं. इसमें रेसिडेंशियल अपार्टमेंट्स, विला, प्लॉट्स और कमर्शियल स्पेस की डेवलपमेंट होगी. सबसे ज्यादा 8 प्रोजेक्ट्स नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आएंगे. 3 प्रोजेक्ट्स गाजियाबाद में होंगे। जब कि 2-2 प्रोजेक्ट्स लखनऊ और वाराणसी में मिलेंगे. इसके अलावा बाकी प्रोजेक्ट्स मथुरा, आगरा, बरेली और बाराबंकी में होंगे.
इसे भी पढ़ें- क्या WhatsApp को टक्कर देगा Arattai ? IT मंत्री ने किया प्रमोट, जानें इस देसी ऐप के फीचर्स और खासियतें
UP RERA ने बताया कि इन प्रोजेक्ट्स से न सिर्फ हाउसिंग की उपलब्धता बढ़ेगी बल्कि निर्माण और इससे जुड़े सेक्टर्स में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. साथ ही, इसमें EWS के लिए भी एक हिस्सा रिजर्व रखा गया है. इसके अलावा अधिकारियों का कहना है कि हर महीने प्रोजेक्टों के रजिस्ट्रेशन के आवेदन को स्वीकृति दी जा दी जा रही है. प्राधिकरण की 184वीं बोर्ड बैठक में 26 प्रोजेक्टों को रखा गया. एक को खारिज किया गया. जबकि, 4 होल्ड पर हैं.
Latest Stories

नोएडा & ग्रेटर नोएडा में क्या हैं अपार्टमेंट्स की लेटेस्ट कीमतें, यहां है सबसे कम दाम, जानें अलग-अलग सेक्टर के प्राइस

फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे को मिली UP कैबिनेट की मंजूरी, जुड़ेगा आगरा-लखनऊ और गंगा एक्सप्रेसवे; जानें पूरा प्लान

कहां पहुंचा आगरा-कोलकाता नेशनल हाई वे का काम, जानें कब तक होगा पूरा और किन जिलों को करेगा कनेक्ट
