पहले भी भिड़ चुके भारत-पाक के दिग्गज खिलाड़ी, इन 5 झगड़ों ने जमकर बढ़ाया मैच का पारा; गंभीर-अफरीदी का किस्सा है मशहूर
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले सिर्फ क्रिकेट मैच नहीं होते, बल्कि भावनाओं का संग्राम होते हैं. खिलाड़ियों की इन भिड़ंतों ने इस मुकाबले को और भी ऐतिहासिक और रोमांचक बना देता है. एशिया कप 2025 की ताजा एपिसोड इस गाथा की नई कड़ी है. ऐसे में आइए जानते हैं दोनों देशों के क्रिकेटरों के बीच की वो पांच सबसे बड़े विवाद जो चर्चा में रहें.

India vs Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट मुकाबला हमेशा ही हाई वोल्टेज ड्रामा और भावनाओं से भरी रही है. जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, दर्शकों को रोमांच, आक्रामकता और कभी-कभी मैदान पर गरमागरमी देखने को मिलती है. एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हरीस रऊफ और शाहीन अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजों को उकसाने की कोशिश की. लेकिन भारत के युवा ओपनिंग जोड़ी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने न सिर्फ बल्ले से 172 रनों के लक्ष्य का पीछा कर पाकिस्तान को मात दी, बल्कि मैदान पर भी करारा जवाब दिया. हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं था, जब दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर टकराव हुआ हो. क्रिकेट इतिहास में कई बार ऐसा हुआ है, जब भारत-पाकिस्तान के मैच गरमागरम विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे. आइए नजर डालते हैं उन 5 बड़े विवादों पर, जो इस मुकाबले को और तीखा बना गए.
जावेद मियांदाद की छलांगें बनाम किरण मोरे (1992 वर्ल्ड कप, सिडनी)
1992 वर्ल्ड कप के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान, पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे की लगातार अपीलों से परेशान होकर, मेढक जैसी छलांग लगाकर उनका मजाक उड़ाया. यह घटना क्रिकेट के इतिहास की सबसे यादगार घटनाओं में से एक बन गई और आज भी क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा इसे याद किया जाता है.

कैसे शुरु हुआ विवाद ?
दरअसल आस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे लगातार आउट की अपील कर रहे थे, जिससे मियांदाद चिढ़ गए. जब मोरे ने फिर से अपील की, तो मियांदाद ने गुस्सा होकर मेढक की तरह उछल-कूद करते हुए मोरे की नकल की, जिससे मोरे को स्लेज कर सकें.
आमेर सोहेल बनाम वेंकटेश प्रसाद (1996 वर्ल्ड कप, बेंगलुरु)
1996 वर्ल्ड कप क्वार्टरफाइनल में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के ओपनर आमेर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद को चौका लगाकर बल्ले से बाउंड्री की ओर इशारा किया. लेकिन अगली ही गेंद पर प्रसाद ने सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद प्रसाद का उंगली दिखाकर पवेलियन की ओर भेजना क्रिकेट की सबसे ठंडी मगर सबसे दमदार प्रतिक्रियाओं में से एक माना जाता है.

गौतम गंभीर बनाम शाहिद अफरीदी (2007, कानपुर)
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच भिड़ंत सुर्खियों में रही. गंभीर ने अफरीदी को चौका जड़ा तो अफरीदी ने उन्हें ताना मारा. अगली ही गेंद पर रन लेते समय दोनों टकरा गए और बात गाली-गलौच तक पहुंच गई. स्थिति बिगड़ते देख अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा. यह घटना आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का कारण बनी, जिस पर दोनों खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना लगाया गया था. इस विवाद की चर्चा काफी सालो तक चली, जिसमें दोनों के बीच मैदान के बाहर भी बयानबाजी जारी रहा.

हरभजन सिंह बनाम शोएब अख्तर (2010 एशिया कप, दांबुला)
2010 एशिया कप के दौरान दांबुला में हरभजन सिंह और शोएब अख्तर आमने-सामने आ गए. हरभजन ने अख्तर की गेंद पर छक्का जड़ा तो अगली गेंद पर शोएब ने तेज बाउंसर फेंका. इसके बाद हरभजन ने चौका लगाते ही आक्रामक रुख अपनाया और दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार बहस छिड़ गई., अंपायर को बीच में आकर मामला शांत करना पड़ा.
कमरान अकमल बनाम इशांत शर्मा (2012 T20I, बेंगलुरु)
2012 में खेले गए बेंगलुरु के पहले टी20 मुकाबले में इशांत शर्मा और पाकिस्तान के विकेटकीपर कमरान अकमल भिड़ गए. इशांत की गेंद पर अकमल आउट होने से बचे, अगली ही गेंद पर इशांत ने उन्हें बीट किया. इसी बीच दोनों आमने-सामने आ गए, उंगलियां उठाने और तीखी बहस के चलते मामला हाथापाई तक पहुंचने वाला था. लेकिन साथी खिलाड़ियों और अंपायरों ने बीच-बचाव कर स्थिति संभाली.

इसे भी पढ़ें- Bank Holiday: अक्टूबर में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले सिर्फ क्रिकेट मैच नहीं होते, बल्कि भावनाओं का संग्राम होते हैं. खिलाड़ियों की इन भिड़ंतों ने इस मुकाबले को और भी ऐतिहासिक और रोमांचक बना दिया है. एशिया कप 2025 का ताजा एपिसोड इस गाथा की नई कड़ी है, जिसने एक बार फिर दिखा दिया कि जब भारत-पाकिस्तान आमने-सामने हों, तो क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि जज्बात की जंग बन जाता है.
Latest Stories

इधर लग रहे थे ‘विजय’ के नारे… उधर मच गई भगदड़, मुर्दाघर के बाहर रातभर गूंजती रही चीख-पुकार; कैसे बेकाबू हुई भीड़?

INDvsPAK: हाथ मिलाएं या न मिलाएं… ‘सिर्फ जीत’ से ही बुझेगी तनाव की सुलगती आग; हाई-वोल्टेज फाइनल के लिए एशिया तैयार

कौन हैं थलापति विजय, जिनकी रैली में हुआ हादसा, नेट वर्थ 600 करोड़ के पार, जानें कहां से करते हैं कमाई
