Goa Nightclub Fire: थाईलैंड में पकड़े गए लुथरा ब्रदर्स, भारत लाने की प्रक्रिया शुरू; आग लगते ही हो गए थे फरार
गोवा के Birch by Romeo Lane नाइटक्लब में लगी आग में 25 लोगों की मौत के बाद क्लब से जुड़े गौरव और सौरभ लुथरा देश से भागकर थाईलैंड पहुंच गए थे. अब दोनों को वहां हिरासत में लिया गया है और भारत में डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जांच में पता चला कि आग बुझाने की कोशिश चल रही थी, उसी समय दोनों ने फ्लाइट टिकट बुक कर ली थी.
Goa nightclub fire: गोवा के अर्पोरा में 6 दिसंबर को Birch by Romeo Lane नाइटक्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद क्लब से जुड़े गौरव लुथरा और सौरभ लुथरा देश छोड़कर बाहर चले गए थे. अब जानकारी मिली है कि दोनों भाई थाईलैंड में पकड़े गए हैं और उन्हें भारत वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है. भारत और गोवा पुलिस ने मिलकर डिपोर्टेशन की प्रक्रिया तेज कर दी है.
थाईलैंड में पकड़े गए लुथरा ब्रदर्स
रिपोर्ट के मुताबिक, गौरव और सौरभ लुथरा को थाईलैंड में हिरासत में ले लिया गया है. भारत ने थाई अधिकारियों को डिपोर्टेशन का अनुरोध भेज दिया है. विदेश मंत्रालय (MEA) भी गोवा सरकार की ओर से उनके पासपोर्ट रद्द करने की मांग की जांच कर रहा है. यह भी सामने आया है कि दोनों आग लगने के अगले ही दिन देश छोड़कर निकल गए थे.
आग लगने के दौरान ही बुक की थी फ्लाइट
गोवा पुलिस की जांच में पता चला कि 7 दिसंबर को रात 1 बजकर 17 मिनट पर MakeMyTrip पर थाईलैंड की फ्लाइट बुक की गई थी. उस समय इमरजेंसी टीमें क्लब में फंसे लोगों को बचाने में लगी थीं. पुलिस के अनुसार, जब फायरफाइटर्स आग बुझाने और लोगों को बाहर निकालने में संघर्ष कर रहे थे, तब लुथरा ब्रदर्स देश से भागने की तैयारी कर रहे थे.
कोर्ट ने गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से किया इनकार
दिल्ली की एक अदालत ने लुथरा ब्रदर्स को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा देने से मना कर दिया. उनके वकीलों का कहना था कि दोनों भाई भाग नहीं रहे थे बल्कि बिजनेस ट्रिप पर गए थे. वकीलों ने यह भी दावा किया कि वे सिर्फ लाइसेंसी थे और क्लब का रोज का आपरेशन स्टाफ संभालता था.
ये भी पढ़ें- ये भारतीय सिंगल माल्ट व्हिस्की बनी दुनिया की सबसे बेस्ट, इंटरनेशनल अवॉर्ड्स में मचा रही तहलका
गोवा पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार
गोवा पुलिस ने नाइटक्लब के पांच कर्मचारियों और मैनेजरों को गिरफ्तार किया है. आग आधी रात को लगी थी और कुछ ही समय में पूरा क्लब इसकी चपेट में आ गया. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि जांच रिपोर्ट आठ दिन में तैयार हो जाएगी. राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देना शुरू कर दिया है और सभी मनोरंजन स्थलों की सुरक्षा जांच और सख्त की जा रही है.
Latest Stories
India-USA ट्रेड डील पर आई बड़ी खबर, अमेरिकी अधिकारी ने कहा भारत ऑफर कर रहा Best Deal
बिहार के राज्य कर्मियों की बल्ले-बल्ले, बढ़ा 5 फीसदी DA, 19 फैसलों पर भी लगी मुहर
ED-CBDT का एक्शन 4190 करोड़ के क्रिप्टो एसेट अटैच, एक आरोपी भगोड़ा घोषित, 889 करोड़ की बेनामी आय पकड़ी
